मेरठ (ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की दर तीन प्रतिशत के आसपास आकर रुक गई है। मरीज भी तीन सौ से कम मिल रहे हैं। रविवार को जिले में 4941 सैंपलों की जांच में 174 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, कंकरखेड़ा निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग का संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह संक्रमण के साथ हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे थे। वह बाईपास स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती में थे।
117 नए मरीज
मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ। अशोक तालियान ने बताया कि रविवार को जिले भर में 174 मरीजों में से 117 नए मरीज मिले हैं। और 57 मरीज पहले मिले संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित 1601 सक्रिय मरीज हैं। इनमें 39 मरीज विभिन्न अस्पतालों में हैं और 1562 मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर उपचार करा रहे हैं। साथ ही 561 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं जिले में अभी भी जयभीमनगर, पल्हेड़ा, कंकरखेड़ा, कैंट आदि हिस्सों में प्रतिदिन मरीज मिलने का क्रम बरकरार रहा।
यहां मिले ज्यादा मरीज
शहर में मिले नए मरीजों में सबसे अधिक पल्हेड़ा में 17, कसेरूबक्सर में 14, जयभीमनगर में 13, कंकरखेड़ा में 12, कैंट में 11, रजपुरा में 10 मरीज मिले हैं।
मात्र पांच दिन रहा पीक
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमण का पीक मात्र पांच दिन तक ही रहा। जब लगातार 100 के एवरेज में एकदम से संक्रमण के मरीजों की संख्या बढऩा शुरू हुई थी। 7 जनवरी से मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हुआ था। 7 जनवरी को 405 मरीजों की पुष्टि के बाद से रोजाना 100 नए मरीजों की पुष्टि हो रही थी। जो कि 12 जनवरी तक जारी रही। 12 जनवरी को सबसे अधिक 1212 संक्रमित मिले थे। उसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में कमी आना शुरू हो गई।