मेरठ (ब्यूरो)। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता (वाणिज्य) धीरज सिन्हा ने लोगों की समस्याएं सुनीं। करीब दो घंटे के कार्यक्रम में बिजली चोरी और विद्युतीकरण आदि से संबंधित तीन शिकायतें मेरठ, मुरादाबाद और हापुड़ से प्राप्त हुई। इन शिकायतों की सुनवाई के बाद शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
1423 शिकायतों का निस्तारण
वहीं सोमवार को सभी 33/11 केवी उपकेंद्रों परजनसुनवाई आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 1706 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 1423 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
ये रहे मौजूद
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता (मुख्यालय) जमील अहमद खान, अधीक्षण अभियंता (वाणिज्य) राजीव अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल मेरठ राजेंद्र बहादुर, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल मेरठ संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-द्वितीय एके सिंह, अधिशासी अभियंता (मुख्यालय) मदनपाल सिंह, अधिशासी अभियंता (वाणिज्य) एके सिंह, अधिशासी अभियंता गौरव कुमार, अधिशासी अभियंता एसके गोयल, अधिशासी अभियंता धर्मेेंद्र सारस्वत, अधिशासी अभियंता अमित कुमार और अवर अभियंता (मुख्यालय) सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।