लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर चांदन गांव में उस दौरान हंगामा शुरू हो गया, जब क्रिकेट मैच खेलने के विवाद में दो समुदाय आपस में भिड़ गए। ग्राउंड में दूसरे समुदाय से जुड़े दो दर्जन से भी ज्यादा युवकों ने एक छात्र पर जानलेवा हमला कर लहुलूहान कर दिया। किसी तरह वहां से जान बचाकर घर आए छात्र ने परिजनों को आपबीती सुनाई। मामले में पुलिस ने एक नाजमद समेत 30 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की है।
अकेला पाकर पीटा
चांदन गांव निवासी संदीप रावत ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा लकी रावत मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहा था। उसी मैदान पर दूसरे समुदाय के युवक भी क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच बॉल उन युवकों की तरफ चली गई। इस पर बेटा बॉल मागने पहुंचा तब उन लोगों ने गेंद देने से मना कर साथ खेलने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि झगड़ा होता देख बेटे के दोस्त वहां से चले गए, लेकिन लकी गेंद लेने के लिए रुक गया। आरोप है कि बेटे को अकेला पाकर युवकों ने उसे पीट दिया। घटना की शाम करीब छह बजे स्थानीय दुकान से लकी घर की तरफ आ रहा था। इसी बीच युवकों ने बेटे को बीच रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों से दोबारा उसकी पिटाई कर दी।
30 दबंगों ने घेरा
पीड़ित ने बताया कि बेटा वहां से भाग कर घर पहुंचा और आपबीती सुनाई। आरोप है कि तभी फरदीन अपने 30 साथियों के संग उनके घर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। हालांकि, पड़ोसियों के हस्ताक्षेप के बाद आरोपी उनके बेटे को धमकी देकर चले गए। अगले दिन बेटा बहन को लेने स्कूल जा रहा था। तभी घात लगाए दबंगों ने बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंग बेटे पर बाथरूम कर मोबाइल और पर्स छीन घटनास्थल से भाग निकले। थाना प्रभारी सुनील तिवारी का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।