लखनऊ (ब्यूरो)। सहालग का मौसम शुरू हो चुका है। करीब 20 दिन तक चलने वाले इस मौसम में सभी तरह के कारोबार पर जमकर धनवर्षा होगी। शानदार कारोबार की आहट से ही व्यापारी खुश हैैं और उनका मानना है कि सभी तरह के सेगमेंट मिलाकर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।
सहालग का इंतजार
धनतेरस में भी कारोबार सेक्टर को खासा फायदा हुआ था। हालांकि उस दौरान भी व्यापारी यही मान रहे थे कि जब सहालग का सीजन आएगा तो कारोबार का ग्राफ और भी अधिक उछाल मारेगा। अब इंतजार पूरा हो गया है और सहालग शुरू हो गई है। यह सहालग 15 दिसंबर तक चलनी है। ऐसे में व्यापारियों के पास करीब 20 दिन का समय है।
1-ज्वैलरी गारमेंट को सीधा फायदा
200 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार
30 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिल रही
शादी बारात में सबसे अधिक यूज ज्वैलरी का होता है। माना जा रहा है कि सहालग में यह कारोबार अकेले 200 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगा। सहालग शुरू होते ही इस सेक्टर में बिक्री में खासी उछाल देखने को मिल रही है। अभी तक करीब 30 प्रतिशत की ग्रोथ सामने आई है, जबकि अभी 20 दिन बाकी हैैं। ऐसे में खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कारोबार पिछले बिक्री के रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
2-रेडीमेड गारमेंट
70 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार
20 प्रतिशत से अधिक ग्रोथ दिखने लगी है
15 दिन पहले से शुरू हो गई सेल
सहालग में रेडीमेड गारमेंट की भी अच्छी बिक्री होती है। सहालग के शुरू होने से करीब पंद्रह दिन पहले से ही रेडीमेड गारमेंट की बिक्री शुरू हो गई है और अभी तक जारी है। मार्केट में भी रेडीमेड गारमेंट के आकर्षक कलेक्शन आए हुए हैैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह कारोबार भी 70 करोड़ से अधिक का रहेगा। व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर भी रखे गए हैैं।
3-बर्तन बाजार
50 करोड़ से अधिक का होगा व्यापार
25 प्रतिशत का इजाफा व्यापार में हो गया है
बाजार में जुटने लगे खरीदार
भले ही इस मार्केट में बूम नजर न आ रहा हो लेकिन इतना साफ है कि पिछले दो से तीन सालों के मुकाबले इस बार बर्तन बाजार में कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है। अभी तक कारोबार में करीब 25 प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है। संभावना है कि अगले 15 दिन में यह कारोबार भी 50 करोड़ से अधिक का हो सकता है।
4-ऑटोमोबाइल सेक्टर
100 करोड़ से अधिक का होगा बिजनेस
15 फीसद का उछाल खरीदारी में हो गया है
होने लगी है गाडिय़ों की काफी सेल
इस सेक्टर में भी बिक्री संबंधी तेजी देखने को मिल रही है। टू और फोर व्हीलर में 15 प्रतिशत की उछाल सामने आई है। इस सेक्टर में जमकर एडवांस बुकिंग आ रही है। जिसकी वजह से साफ है कि यह कारोबार भी 100 करोड़ से अधिक का व्यापार कर सकता है।
कस्टमर्स को आकर्षित करने की कवायद
1-आकर्षक ऑफर्स
व्यापारियों की ओर से रेडीमेड गारमेंट्स, ज्वैलरी और बर्तन इत्यादि पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैैं। इसके साथ ही अधिक खरीदारी करने वाले कस्टमर्स के लिए गिफ्ट्स की भी व्यवस्था की गई है।
2-नया ऑर्डर मंगाया
बड़े व्यापारियों की ओर से नया ऑर्डर भी मंगा लिया गया है। जिससे कोई कस्टमर उनकी दुकान से खाली हाथ न लौटे। इसके साथ ही नये ऑर्डर में एक से बढ़कर एक वैरायटी पर भी फोकस किया गया है।
3-रेट्स में राहत
कई व्यापारियों की ओर से अपने प्रोडक्ट्स में रेट्स में भी राहत दी गई है। हालांकि, रेट्स उनकी ओर से क्लीयर नहीं किए गए हैैं लेकिन इतना साफ है कि टोटल परचेसिंग के हिसाब से 7 से 10 प्रतिशत तक की राहत दी जा सकती है।
ज्वैलरी कारोबार में इस समय बिक्री संबंधी तेजी देखने को मिल रही है। सहालग के मौसम में वैसे भी बिक्री का प्रतिशत बढ़ता है लेकिन इस साल सहालग के मौसम में बिक्री की तस्वीर और भी बेहतर नजर आ रही है।
-आदीश कुमार जैन, उपाध्यक्ष, चौक सर्राफा एसोसिएशन
इस बार 15 दिसंबर तक सहालग है। उम्मीद है कि रेडीमेड गारमेंट मार्केट को इसका फायदा मिलेगा। यह साफ है कि पिछले दो तीन साल के मुकाबले इस बार सहालग व्यापारियों को कारोबार की दृष्टि से राहत देकर जाएगी।
-देवेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन
अधिक बूम तो नहीं है लेकिन हां, इतना जरूर है कि सहालग के मौसम में कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत की ग्रोथ होती हुई नजर आ रही है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कारोबार और भी अधिक बेहतर होगा।
-हरिश्चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, लखनऊ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन