लखनऊ (ब्यूरो)। पूरा दिन इंतजार में ही गुजर गया और शाम को बारिश होने के बाद लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली। शनिवार की तरह ही रविवार को भी सुबह के वक्त बूंदाबांदी हुई और काले बादल छाए रहे। जिसकी वजह से लोगों को उम्मीद थी कि दोपहर तक तेज बारिश हो सकती है लेकिन जैसे-जैसे दिन गुजरा, तेज धूप निकल आई। जिसकी वजह से उमस बढ़ गई। शाम छह बजे के बाद फिर से काले बादल छाए और बारिश होने से राहत मिली।
दो दिन पहले हुई थी तेज बारिश
शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली थी और तेज बारिश हुई थी। करीब दो से तीन घंटे तक हुई तेज बारिश के बाद लोगों को कुछ वक्त के लिए उमस से राहत जरूर मिल गई थी। शनिवार को लोग पूरा दिन बारिश का इंतजार करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। रविवार शाम के बाद बारिश होने से उमस में कमी आई।
नगर निगम भी कर रहा तैयारी
शुक्रवार रात हुई बारिश की वजह से तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई थी। कंट्रोल रूम में आई शिकायतों के आधार पर नगर निगम की ओर से आनन-फानन में जलनिकासी के इंतजाम कराए गए थे। चूंकि अब झमाझम बारिश होनी है, ऐसे में निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जहां पर जलभराव की समस्या अधिक सामने आती है, वहां पर पंपिंग सेट की व्यवस्था कराई जा रही है। जिससे जलभराव होने की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जा सके और लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिले।
पुराने एरियाज पर फोकस
निगम प्रशासन की ओर से राजधानी के पुराने मोहल्लों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके साथ ही उन नालों पर भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जो बारिश होने पर ओवरफ्लो होते हैैं। यहां पर निगम टीमें तैनात की गई हैैं, जो नाला सफाई करा रही हैैं। इसके साथ ही जनता से भी अपील की जा रही है कि नालों में वेस्ट न फेंके। नालों की तलहटी तक सफाई होने से जलभराव की समस्या कुछ कम हो सकती है। हालांकि, जब झमाझम बारिश होगी, उसके बाद ही निगम की तैयारियों की सच्चाई सामने आ सकेगी।