- पतंजलि हर्बल पार्क का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

- रामदेव बोले, अखिलेश अच्छे संस्कार वाले

LUCKNOW : प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। नोटबंदी पर मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि हम अर्थव्यवस्था को तेज करने में लगे हैं और दूसरे लोग उसको उलझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पैसा काला नहीं होता, बल्कि उसका लेनदेन काला होता है। अखिलेश यादव लोक भवन में पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, नोएडा प्राइवेट लिमिटेड के शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद थे। बाबा रामदेव ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में फूड पार्क का निर्माण दिसंबर से शुरू होकर 2017 के आखिर तक पूरा हो जाएगा। पतंजलि के शक्तिवर्धक पेय पावर बीटा का सबसे बड़ा प्लांट नोएडा में लगेगा। उन्होंने कहा कि हम बुंदेलखंड और पूर्वाचल में भी इकाईयां स्थापित करेंगे। बाबा राम देव ने कहा कि पतंजलि समूह प्रदेश में दुग्ध उत्पाद और प्रसंस्करण की बड़ी परियोजना भी स्थापित करेगा। इस मौके पर पतंजलि समूह और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के बीच फ़ूड व हर्बल पार्क की स्थापना के लिए एमओयू भी साइन हुआ।

बाबा ने की अखिलेश की तारीफ

बाबा रामदेव ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम अखलिेश यादव अच्छे संस्कार वाले हैं। बाबा ने बताया कि नोएडा में 1600 करोड़ की लागत से पतंजलि फूड पार्क बनेगा और 8000 लोगों को सीधे रोजगार मिल सकेगा। बाबा रामदेव ने कहा मुख्यसचिव की भी तारीफ करते हुए कहा कि वह बोलते कम और काम ज्यादा करते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती पर विकास का इतिहास रहा है और यूपी पूरे देश में खास जगह रखता है।

और एक बार फिर नोएडा नहीं गये सीएम

बाबा रामदेव के पतंजलि हर्बल पार्क यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे नोएडा में बन रहा है, लेकिन इसका शिलान्यास लखनऊ में ही बैठकर करने में अखिलेश यादव ने भलाई समझी और एक बार फिर नोएडा जाने से इंकार कर दिया। दर असल इसके पीछे एक टोटका चर्चा में है जिसकी वजह से कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा जाने से बचता है। कहा जाता है कि जो भी मुख्यमंत्री रहते नोएडा गया तो उसकी हार निश्चित होती है। कल्याण सिंह के बाद से इस पर मुलायम और मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी अमल किया।