लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ क्षेत्र में 24 बसों का अनुबंध होगा। बसों की सुविधा यात्रियों को 20 नवंबर के बाद से मिलेगी। परिवहन निगम प्रशासन के मुताबिक कोरोना काल में घाटे का सौदा साबित होने के बाद लग्जरी बसों का अनुबंध अगस्त में खत्म कर दिया गया था। इसके बाद नई शर्तों के साथ बोर्ड ने 126 बसों का अनुबंध फिर से करके यात्रियों को सुविधाएं देने की अनुमति दे दी है। नए अनुबंध के मुताबिक एसी लग्जरी बसों की उम्र दो साल बढ़ा दी गई है। यात्री किराये में किसी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
लखनऊ से इन रूटों पर चलेंगी बसें
परिवहन विभाग के कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता
दीपावली के दौरान दो से 11 नवंबर तक ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर समेत कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। निगम प्रशासन नौ दिनों तक ड्यूटी करने वाले नियमित और संविदा चालक-परिचालक को औसतन किलोमीटर बस संचालन पर प्रतिदिन 350 रुपए व एक मुश्त 3150 का विशेष प्रोत्साहन का भुगतान करेगा।
एक मुश्त 12 सौ रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी
ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बस संचालन पर न्यूनतम 300 किमी पर 250 रुपए मिलेगा। वहीं तय किलोमीटर से अधिक किमी बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एक मुश्त 12 सौ व नौ दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिकों को एक मुश्त एक हजार प्रोत्साहन मिलेगा।
अधिकारी को 10 हजार मिलेगा
क्षेत्रीय प्रबंधक को दस हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है। जिसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति पर पर्व अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारियों में बांटेंगे। एआरएम 50 रुपए प्रति निगम एवं अनुबंधित बस के आधार पर प्रोत्साहन पाएंगे। जोकि स्वयं नहीं लेंगे, बल्कि डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में वितरण करेंगे।
स्टेशन इंचार्ज को पांच हजार पुरस्कार
मुख्य बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों व पर्यवेक्षकों को पांच हजार रुपए प्रति बस स्टेशन की दर से 80 हजार रुपए की स्वीकृति की गई है। दीपावली पर संचालन व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच हजार रुपये मिलेगा।
3 आरएम व 10 एआरएम को प्रशस्ति पत्र
क्षेत्रीय एवं डिपो स्तर पर प्रोत्साहन सर्वाधिक लोड फैक्टर, बस संचालन, प्रति बस आय, डीजल औसत प्राप्त करने वाले तीन क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक व 10 डिपो के एआरएम को निगम प्रबंधक प्रशस्ति पत्र देगा।