लखनऊ (ब्यूरो)। हादसों का गढ़ बन रही जी20 रोड को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया गया है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सुबह के वक्त जी20 रोड पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान सिर्फ जॉगिंग, स्केटिंग, साइकिलिंग और मार्निंग वॉक करने वालों के लिए ही ये रूट ओपन रहेगा। इसके साथ ही एलडीए की ओर से जी20 रोड पर फॉल्स ब्रेकर्स, रंबल स्ट्रिप पर मानक के अनुरूप पेंटिंग का कार्य कराया जाएगा।

इन चौराहों पर विशेष फोकस

मंडलायुक्त ने पूछा कि पत्रकारपुरम, अवध, दुबग्गा, चारबाग, पॉलिटेक्निक, बालागंज, कमता, पीजीआई, भूतनाथ, निशातगंज व 1090 चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किये जाने के मद्देनजर क्या कदम उठाए गए हैैं। इस पर उन्हें बताया गया कि ऑटो-टेंपो स्टैैंड प्लानिंग के अनुसार ही स्टैैंड में खड़े हो रहे हैैं साथ ही कई स्थानों से अतिक्रमण भी हटाया गया है।

नगर निगम लगवा रहा बोर्ड

नगर निगम के संबधित अधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि इन चौराहों पर पार्किंग व वेंडिंग जोन स्थान चिन्हित करते हुए व्यवस्थित किया जा रहा है साथ ही वेंडिंग व पार्किंग जोन पर नगर निगम द्वारा बोर्ड लगाया जा रहा है। वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित वेंडर की नंबरिंग करते हुए आईडी कार्ड भी जारी किया जा रहा है।

टेंपो पार्किंग का संचालन शुरू

संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि टेंपो एसोशिएसन से समंवय स्थापित करके बैठक कर ली गई है। मंडलायुक्त ने कहा की टेंपो पार्किंग का संचालन तुरंत प्रारम्भ किया जाए। ऐसे वाहन जिनका अनेक बार चालान हुआ हो, उनके रजिस्ट्रेशन सस्पेंड की कार्रवाई की जाए तथा चिन्हित जंक्शनों पर पार्किंग करने वालों के परमिट निरस्तीकरण के लिए प्रस्ताव आरटीओ को भेजा जाय। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने कहा कि सिटी ट्रांसपोर्ट द्वारा चिन्हित व ट्रैफिक पुलिस द्वारा सत्यापित बस स्टॉप पर नगर निगम द्वारा साइनेज लगवाए जाएं।

रोड सेफ्टी का प्रस्ताव तैयार हो

चिन्हित ब्लैक स्पॉट को लेकर शासन से धन जारी हो चुका है व मौके पर कार्य हो रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन द्वारा वर्ष 2023 के लखनऊ मंडल में नवीन ब्लैक स्पॉट चिन्हित करते हुए रोड सेफ्टी की कार्ययोजना का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी को भेजा जाए। सबसे पहले लखनऊ जनपद और उसके बाद लखीमपुर-खीरी एवं उन्नाव के लिए प्रस्ताव भेजा जाए।

शहीद पथ की सर्विस लेन पर फोकस

नगर निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अर्जुनगंज आरओबी पर स्ट्रीट लाइट के रख-रखाव का कार्य व अहिमामऊ चौराहे के पास स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य नगर निगम द्वारा करा लिया गया है एवं अंसल गोल्फ सिटी के पास शहीद पथ की सर्विस रोड पर लाइटिंग का कार्य एवं हाईमास्क लगाने का कार्य भी पूरा करा लिया गया है।

सेफ सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए

सेफ सिटी के अंतर्गत शहीद पथ, जी-20 रोड, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों को एकीकृत करने के लिए एक टेक्निकल टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। एकीकृत कंट्रोल रूम की वेबसाइट पर एक फार्म अपलोड किया जाए। जिसमें जन-सामान्य से सहमति ली जाय कि किसी घटना की दशा में उनसे उनके कैमरों की रिकार्डिंग प्राप्त हो सके। थानावार लगे कैमरों की सूचना पुलिस विभाग से प्राप्त कर सेफ सिटी के कंट्रोलरूम से जोड़ा जाए। वहीं, शहीद पथ पर ट्रैफिकपुलिस, एलडीए व नगर निगम द्वारा अपनी व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए क्यूआरटी की तैनाती की जाए। ट्रैफिक पुलिस को स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित एवं निर्मित आईटीएमएस एवं पुलिस कियॉस्क को तत्काल संचालन हेतु ट्रांसफर किए जाने के भी निर्देश दिए गए। जिससे प्रमुख चौराहों पर बेहतर तरीके से नजर रखी जा सके।