लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा में 'लव जिहाद' में जबरन धर्म परिवर्तन करने को लेकर सूफियान, निधि को एक साल से परेशान कर रहा था। किसी सिरफिरे आशिक की तरह वह उसे मोहल्ले में बदनाम करता था। परिजनों का आरोप है कि आरोपी सूफियान, निधि के बात करने से इंकार करने पर उसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जिसको लेकर निधि के परिजनों ने सूफियान के घर पर शिकायत भी की थी। सूफियान की मां ने दोनों की शादी करने की बात कही थी। विरोध करने पर वह निधि को रोज तंग करने लगा था।

शव रख कर किया प्रदर्शन
जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने बताया कि घटना के बाद सूफियान ट्रामा सेंटर भी गया था। जहां निधि की मौत के बाद वह फरार हो गया। पुलिस टीम बुधवार दोपहर बाद निधि का शव पोस्टमार्टम के बाद डूडा कॉलोनी चार मंजिला स्थित घर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोग परिजनों के साथ मिलकर आईआईएम रोड पर स्थिति दुबग्गा पावर हाउस चौराहे के पास शव रख कर जाम प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी आरोपी को फांसी देने और लव जिहाद बंद करने की नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी समेत अन्य मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने करीब ढाई घंटे बाद जाम खोला।


मामा को भी दी मारने की धमकी
मंगलवार को डूडा कॉलोनी निवासी सूफियान ने लव जिहाद में निधि गुप्ता की छत से फेंक कर हत्या कर दी थी। निधि के मामा आकाश गुप्ता ने बताया कि दिवाली के समय सूफियान ने निधि के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी। वह निधि के बात करने से मना करने पर अक्सर उसे फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। जिसकी शिकायत निधि के परिजनों ने सूफियान के घर वालों से की थी। मंगलवार को सूफियान के परिजनों से निधि के परिजन शिकायत करने गए। जहां सूफियान ने निधि के मामा को मारने की बात कही, जिसका विरोध निधि ने किया था।

सिरफिरे आशिक की तरह करता था पीछा
मामा आकाश ने बताया कि सूफियान का परिवार और निधि का परिवार पहले एक ही ब्लॉक में रहते थे। करीब एक वर्ष पहले सूफियान के परिवार ने दूसरे ब्लॉक में रहना शुरू किया था। जब निधि पार्लर जाती थी तो सूफियान भी पीछे जाता था। जिसका विरोध करने पर वह निधि के मामा आकाश को मारने व उसकी बाइक फूंकने की धमकी देता था। ब्लॉक के अधिकतर आवंटियों ने बताया कि दोनों का अफेयर नहीं था। सूफियान सिरफिरे आशिक की तरह निधि को बदनाम करने की कोशिश आये दिन करता रहता था।

गिरफ्तारी व जांच के लिए बनाई टीम
बुधवार को घटना स्थल पर जांच पड़ताल के लिए जेसीपी पीयूष मोर्डिया पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार व पूरे मामले की जांच क लिए पुलिस की अलग-अलग 9 टीमें गठित की गई हैं। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों की तहरीर के अनुसार, सूफियान को हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन का आरोपी बनाया गया है। विवेचना के दौरान किसी अन्य का नाम प्रकाश में आता है तो उसे भी शामिल किया जाएगा।

पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार
प्रदर्शन करने वालों ने निधि के परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों के समझने के बावजूद भी कई घंटों तक वे अपनी बात पर अड़े रहे, जिसके बाद लिखित में अश्वासन देने की बात कहते हुए प्रदर्शन खत्म किया। शव को पुलिस सुरक्षा में गुलाला घाट भेज कर पुलिस की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया गया।

कॉलोनी में डर का माहौल
घटना से डरे सहमे ब्लॉक के आवंटियों में से एक रेनू ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से डर लगने लगा है। अब यहां रहने में डर लगता है। ब्लॉक के अन्य लोगों ने बताया कि सूफियान के चरित्र के कई राज खुलेंगे। कई लोगों ने आरोप भी लगाए कि वहां फोन व अन्य प्रकार की चोरी की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।