- राजनाथ और उमा भारती ने फोन कर दिए अपने सुझाव

- साक्षी महराज के बयान से किनारा, नेताओं को दी नसीहत

<- राजनाथ और उमा भारती ने फोन कर दिए अपने सुझाव

- साक्षी महराज के बयान से किनारा, नेताओं को दी नसीहत

LUCKNOW:

LUCKNOW:

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने टिकट वितरण को लेकर मची खींचतान के बीच कहा कि पार्टी के किसी भी नेता द्वारा अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांगना कोई गुनाह नहीं है। पार्टी में सबकी बात सुनी जाती है, टिकट लेकिन उसी को दिया जाएगा जो जिताऊ और टिकाऊ हो। पार्टी ने सभी संभावित प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। संसदीय बोर्ड द्वारा सूची मांगे जाने पर इसे भेज दिया जाएगा। वहीं साक्षी महराज के बयान से किनारा करते हुए बोले कि उन्होंने पार्टी के कार्यक्रम में यह बयान नहीं दिया था। हालांकि उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि वे अपने व्यवहार और भाषा पर संयम रखें।

राजनाथ और उमा ने दिए सुझाव

चुनाव समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए ओम माथुर ने कहा कि राजनाथ सिंह और उमा भारती ने भी फोन करके अपने सुझाव बता दिए हैं। जल्द दिल्ली में भी बैठक होगी जहां संसदीय बोर्ड में भी राजनाथ सिंह अपना सुझाव रखेंगे। वहीं पार्टी में कई चेहरों द्वारा सीएम पद की उम्मीदवारी पर कहा कि यह अच्छी बात है कि पार्टी में इस तरह के तमाम नेता मौजूद हैं। वहीं योगी आदित्यनाथ को चुनाव समिति में न शामिल करने पर कहा कि वह हमारे नेता हैं, उनका सम्मान है। चुनाव समिति में कौन शामिल होगा, यह फैसला पार्टी करती है।