लखनऊ (ब्यूरो)। तेलंगाना के बाद देश में दूसरा और उत्तर प्रदेश में पहले ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क का उद्घाटन गुरुवार को कैसरबाग कोतवाली में किया गया। इसकी तर्ज पर पूरे प्रदेश के हर थाने में जिस तरह महिला हेल्प डेस्क संचालित की जा रही, उसकी तरह ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। यहां 24 घंटे ट्रांसजेंडर्स की सहायता के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया ताकि फोन से भी शिकायत दर्ज कराई जा सके।
एक सब इंस्पेक्टर, चार सिपाही होंगे तैनात
कैसरबाग कोतवाली में खुले इस ट्रांसजेंडर पुलिस हेल्प डेस्क पर एक सब-इंस्पेक्टर और चार सिपाहियों का स्टाफ लगाया गया है। गुरुवार को डीसीपी पश्चिम सोमेन बर्मा ने ट्रांसजेंडर्स की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि समाज के थर्ड जेंडर समुदाय को खुलकर अपनी बात रखने के लिए यह हेल्प डेस्क बनाई गई है। यहां शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस हेल्प डेस्क में महिला दरोगा संगम यादव को नियुक्त किया गया है, जिनके सहयोग के लिए चार सिपाहियों को लगाया गया है।
24 घंटे मिलेगी सहायता, इन नंबरों पर करें शिकायत
इंस्पेक्टर अजय नारायण सिंह ने बताया कि यह हेल्प डेस्क 24 घंटे खुलेगी। किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए मोबाइल नंबर 9454403857 व 7839861094 पर पीड़ित शिकायत दर्ज करा सकता है, जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी। इस हेल्प डेस्क पर ट्रांसजेंडर्स अपराध व प्रताडऩा से संबंधित हर शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिसमें उनके आपसी विवाद वगैरह भी शामिल होंगे। उनकी शिकायत के तत्काल निस्तारण के साथ-साथ आला अफसर कार्रवाई की मॉनीटरिंग भी करेंगे।
क्या बोले समुदाय के लोग
यह पल हमारे लिए खुशी का है। पहले जब हम शिकायत लेकर थाने जाते थे, तो वहां पुलिस हमारी शिकायत को गंभीरता से नहीं लेती थी। पर अब एक हेल्प डेस्क होने से हमारी शिकायत एक जगह पर न केवल सुनी जाएगी बल्कि उसका निस्तारण भी हो सकेगा।
-प्रियंका (ट्रांसजेंडर)
जिस तरह महिला हेल्प डेस्क है, बच्चों के लिए सरकार व पुलिस काम कर रही, वैसे ही हमारे के लिए यह सोचा गया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कम से कम एक मंच मिल सका है जहां हम अपनी फरियाद लेकर जाएंगे और हमें तत्काल मदद मिल सकेगी।
-रानू (ट्रांसजेंडर)