-एक अप्रैल से इनकी बिजली दरों में 34 फीसद इजाफा
-300 की जगह अब प्रतिमाह 400 रुपए प्रति किलोवाट
-50 लाख उपभोक्ताओं पर पूरे प्रदेश में होगा असर
LUCKNOW:
प्रदेश के लगभग 50 लाख बिजली उपभोक्ताओं के बिल में करीब 34 फीसद की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इससे एक अप्रैल से उपभोक्ताओं को 300 की जगह 400 रुपए प्रति किलोवाट रुपए देने होंगे। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के एक आदेश के तहत यह स्वत: लागू हो जाएगा।
पिछले वर्ष दिया था आदेश
प्रदेश सरकार ने 30 नवंबर 2017 को बिजली दरों में व्यापक बढ़ोत्तरी कराई थी। जिसमें पहले जो ग्रामीण अनमीटर्ड विद्युत उपभोक्ता 180 रुपए प्रति किलोवाट देते थे उसमें बढ़ोत्तरी कर 300 रुपए और फिर एक अप्रैल 2018 से 400 रुपए प्रतिमाह किया गया था। इस मामले में उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की थी।
असंवैधानिक है इजाफा
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व विश्व ऊर्जा काउंसिल के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से 50 लाख अनमीटर्ड ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं की दरों में हो रही बढ़ोत्तरी असंवैधानिक है। यूपी पावर कार्पोरेशन व बिजली कंपनियों द्वारा मल्टीईयर टैरिफ प्रस्ताव के तहत केवल वर्ष 2017-18 का टैरिफ प्रस्ताव आयोग में दाखिल किया गया था और एक ही वित्तीय वर्ष पर सार्वजनिक सुनवाई हुई थी। ऐसे में जब तक नया टैरिफ पुन: आयोग द्वारा न जारी किया जाये तब तक वर्ष 2017-18 की ही टैरिफ नियमानुसार लागू रहना चाहिए।