लखनऊ (ब्यूरो)। वहीं, एक आइस्क्रीम पार्लर और अन्य दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। गांधी आश्रम के पास गली में स्थित बेल्ट की दुकान से धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस पड़ोस के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर लोगों ने पहले स्वयं पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। इस पर उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। वहीं, इस दौरान दुकान के मालिक मो। इरशाद भी वहां पहुंच गए। इस बीच आग की लपटें विकराल हो उठीं और पड़ोस में स्थित पान की गुमटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, गजल आइस्क्रीम पार्लर के बाहर लगा बोर्ड भी जलने लगा।
30 मिनट में बुझाई आग
दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और अन्य दुकानों को भी बचा लिया। इरशाद ने बताया कि उनकी दुकान में काफी माल भरा था, जो जल गया। वहीं, पड़ोस की पान की दुकान काफी दिनों से बंद थी। इसमें रखा माल भी जल गया। सीएफओ विजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।