लखनऊ (ब्यूरो)। 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस, 12103 पुणे-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 11407 पुणे-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 06 एवं 13 जुलाई को 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 07 एवं 14 जुलाई को 11408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस, 13 एवं 14 जुलाई 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 13 एवं 14 जुलाई 11110 लखनऊ जं.-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं। एक्सप्रेस, 12, 13 एवं 14 जुलाई 15205 लखनऊ जं.-जबलपुर एक्सप्रेस, 13, 14 एवं 15 जुलाई 15206 जबलपुर-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 11 एवं 14 जुलाई 12535 लखनऊ जं.-रायपुर एक्सप्रेस, 12 एवं 15 जुलाई 12536 रायपुर-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 08 जुलाई 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल, 10 जुलाई 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल, 10 जुलाई 19306 कामाख्या-डॉ। अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस और 07 जुलाई 19305 डॉ। अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस इत्यादि।
ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी
14 जुलाई तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस और परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते। 13 जुलाई तक 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, 09 जुलाई 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 04, 05, 07, 08, 10, 11, 12 एवं 14 जुलाई 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस और 06 एवं 13 जुलाई को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं। के रास्ते। 04, 05, 06, 08, 09, 11, 12 एवं 13 जुलाई 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 09 जुलाई 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस, 06 जुलाई 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 09 एवं 12 जुलाई 16093 चेन्नई सेन्ट्रल-लखनऊ जं। एक्सप्रेस, 04, 06, 09, 11 एवं 13 जुलाई 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस, 07 जुलाई 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.-ग्वालियर-आगरा छावनी-टूण्डला-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलायी जायेगी। 11 एवं 14 जुलाई को चलने वाली 16094 लखनऊ जं.-चेन्नई सेन्ट्रल एक्सप्रेसए 09 जुलाई 11080 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 07, 08, 10 एवं 14 जुलाई 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, 06 एवं 13 जुलाई 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 04 एवं 11 जुलाई 12521 बरौनी-एनार्कूलम एक्सप्रेस, 04 एवं 11 जुलाई, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 09 जुलाई को चलने वाली 05303 गोरखपुर-एनार्कूलम एक्सप्रेस और 05 एवं 12 जुलाई को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-इटावा-टूण्डला-आगरा छावनी-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं। के रास्ते चलायी जायेगी।
सात से पूरबिया एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा वाया लखनऊ पूरबिया एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन के स्थान पर अब सप्ताह में दो दिन चलेगी। सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन सात जुलाई से सहरसा से हर गुरुवार व रविवार को और वापसी में आठ जुलाई से आनंद विहार टर्मिनल से हर शुक्रवार व सोमवार को चलेगी।