- दैनिक यात्रियों को मिलेगा फायदा, टिकट काउंटर भी खोले गए
LUCKNOW: सोमवार से लखनऊ से फैजाबाद और लखनऊ से कानपुर के लिए तीन पैसेंजर ट्रेनें यात्रियों के लिए शुरू हो रही हैं। इससे दैनिक यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही जनरल टिकट काउंटर से मिलने से चारबाग रेलवे स्टेशन की रौनक भी फिर लौट आएगी।
लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर
लखनऊ से फैजाबाद के लिए रोज एक पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04203 फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर फैजाबाद से सुबह 5:35 बजे चलकर लखनऊ 9:40 पर आएगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04204 लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर लखनऊ से शाम पांच बजे चलकर रात 9:25 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। ट्रेन मल्हौर, जुगौर, सफेदाबाद, बाराबंकी, रासुल, सफदरगंज, सईदखांपुर, दरियाबाद, पतरंगा, रौजागांव, रुदौली, गौरियामऊ, बड़गांव, दियोराकोट, सोहवाल व सलारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
लखनऊ-कानपुर पैसेंजर
सोमवार से एक ट्रेन लखनऊ से कानपुर के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 04213 लखनऊ-कानुपर सुबह लखनऊ से 7:05 बजे चलकर 9 बजे कानपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04214 कानपुर-लखनऊ पैसेंजर कानपुर से शाम 6:50 बजे चलकर रात 9:40 बजे लखनऊ आएगी। रास्ते में ट्रेन मानकनगर, अमौसी, पिपरसंड, हरौनी, जैतीपुर, कुसुंबी, अजगैन, सोनिक, उन्नाव व मगरवारा स्टेशनों पर रुकेगी।
नहीं कराना होगा रिजर्वेशन
रेलवे ने अभी जिन ट्रेनों को शुरू किया है उन्हें कोविड स्पेशल बनकर चलाया जा रहा है। इनमें लोगों को ऑनलाइन रिजर्वेशन कराना पड़ता है। इन ट्रेनों से सफर करने वालों को अब रिजर्वेशन नहीं कराना होगा।
बॉक्स
चारबाग में खुलेंगे 4 काउंटर
चारबाग रेलवे स्टेशन पर सोमवार से जनरल काउंटर से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। फिलहाल यहां 4 काउंटर खोले जाएंगे। कोरोना से पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पर जनरल टिकट देने के लिए 10 काउंटर और 4 एटीवीएम मशीनें काम कर रही थीं। हालांकि अभी लखनऊ जंक्शन पर जनरल टिकट काउंटर बंद रहेंगे। चारबाग से चलने वाली 95 फीसद ट्रेनें पटरी पर लौट चुकी हैं। हालांकि अभी यात्रियों को एकात्मता और वरुणा एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने का इंतजार है।