- मेंटीनेंस के लिए वर्कशॉप में खड़ी हुई थीं बसें
द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
रुष्टयहृह्रङ्ख बंथरा स्थित परिवहन निगम के डिपो में खड़ी तीन स्कैनिया बसों में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
बसों में आग लगने की सूचना मिलते ही परिवहन निगम के अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आलमबाग को मौके पर भेजा गया। जांच में पाया गया कि स्कैनिया बसें यूपी 41एटी 4691, यूपी 32 41 एटी 4692 और यूपी 41 एटी 4693 निगम में अनुबंधित नहीं हैं। पहले ये बसें वाराणसी क्षेत्र से संबंद्ध रही हैं। इन सभी बसों का का अनुबंध मई 2020 में ही समाप्त हो चुका है। स्पॉट के निकट स्थित स्कैनिया वर्कशाप द्वारा जानकारी दी कि उक्त बसें उनके यहां मरम्मत के लिये आई थीं। कई माह से ये बसें वहां खड़ी थीं। निगम का इन बसों से कोई सरोकार नहीं है। यह मोटर मालिक और स्कैनिया वर्कशाप का आपसी मामला है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने यह निर्देश दिये है कि निगम से अनुबंध समाप्त होते ही अनुबंधित बसों को परिवहन निगम के डिपो से हटा दिया जाए।