लखनऊ (ब्यूरो)। आलमबाग के सीपेट चौराहा न्यू बाजार के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में करंट आने से रविवार सुबह तीन भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में कई दिनों से करंट आ रहा था, जिसकी जानकारी उन्होंने बार-बार बिजली विभाग को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। नादरगंज पावर हाउस के अधीन इस ट्रांसफार्मर की लापरवाही से यह हादसा हुआ है।

डेयरी संचालक को दो लाख का नुकसान

अलीनगर सुनहरा, रुस्तम बिहार के निवासी डेयरी संचालक वीरेंद्र यादव हैं। उसने बताया कि वह सुबह 9.30 बजे अपनी भैंसों को लेकर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। तीनों भैंसें ट्रांसफार्मर में करंट लगने से मौके पर ही दम तोड़ गई। वीरेंद्र ने बताया कि लगभग 10 दिन पहले इसी ट्रांसफार्मर के कारण एक गाय की भी मौत हो चुकी थी, इसके बावजूद बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया। इस हादसे में वीरेंद्र को लगभग 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

पुलिस ने शुरू की जांच

कृष्णा नगर के विजयनगर चौकी इंचार्ज दिनकर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों भैंसों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और बिजली विभाग की लापरवाही की पड़ताल की जाएगी।