लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के आने से पहले ही जानकीपुरम विस्तार सेक्टर जे की बहुखंडीय आवासीय योजनाओं में रहने वाले हजारों वोटर्स अपनी विधानसभा को लेकर कंफ्यूज नजर आ रहे हैैं। उनकी ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत जिला निर्वाचन अधिकारी को तस्वीर स्पष्ट करने संबंधी प्रार्थना पत्र भेजा गया है।

यह है मामला

सृष्टि अपार्टमेंट निवासी विवेक शर्मा ने बताया कि नए परिसीमन के बाद नगर निकाय चुनाव में विधानसभा (उत्तरी) एवं जानकीपुरम द्वितीय वार्ड के वोटर होने के बावजूद एलडीए द्वारा निर्मित जानकीपुरम विस्तार सेक्टर जे की बहुखंडीय आवासीय योजनाओं सृष्टि, स्मृति, सरगम, जनेश्वर इनक्लेव व सुलभ आवास के निवासियों को विधानसभा बीकेटी के अंतर्गत नवसृजित वार्ड जानकीपुरम तृतीय में वोट डालने का पहली बार मौका मिला था। वहीं, अब विधानसभा चुनाव को लेकर सभी वोटर्स में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

उत्तरी विधानसभा में नाम सम्मिलित

विवेक का कहना है कि लोकसभा चुनावों में इन सभी अपार्टमेंट वासियों को किस लोकसभा के अंतर्गत मताधिकार प्रयोग करना होगा, इसको लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इसकी वजह यह है कि क्षेत्रीय बीएलओ द्वारा उत्तरी विधानसभा के वोटर लिस्ट में ही स्थानीय निवासियों का नाम सम्मलित किए जाने के लिए कवायद की जा रही है। ऐसे में तस्वीर स्पष्ट होना बेहद जरूरी है, जिससे वोटर्स के मन में कोई कंफ्यूजन न रहे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी को ईमेल के माध्यम से भेजे गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि जनहित समस्या निवारण में सहयोग दें, जिससे लोकसभा 2024 के चुनाव में क्षेत्रीय जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।

*************************************

इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार में इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसी के साथ गोमती नगर में एक अवैध निर्माण को भी सील किया गया। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मलेशेमऊ में रामाधार व अन्य द्वारा प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराये बगैर लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अलावा गोमती नगर में भूखंड संख्या-49 में नावेद सिद्दीकी व अन्य द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में शनिवार को सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया और अवैध निर्माण को सील कर दिया।