लखनऊ (ब्यूरो)। राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक स्थित इंदिरा मार्केट में चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों का शटर तोड़कर लाखों के कैश पर हाथ साफ कर दिया। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी कैद हैं।
दुकान खोलने पहुंचे तो पता चला
राजाजीपुरम निवासी अंकित बाजपेई की इस मार्केट में महादेवी बैंगल्स स्टोर के नाम से दुकान है। अंकित रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए, रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर उठा था। अंदर देखने पर पता चला कि चोरों ने गल्ले में रखे 15 हजार रुपये पार कर दिए थे। वहीं, नंबर पी-21 फैंसी बैंगल स्टोर के मालिक सलीम ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 13 से 14 हजार रुपये कैश सहित चूड़ी साथ ले गए।
चोरों को पकड़ने की मांग
पैटल ब्यूटी स्टोर के मालिक सतीश की दुकान पी-54 में है। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान में रखे आठ से 10 हजार चोरी कर लिए। इसके अलावा चोरों ने दुकान नंबर 14 व 15 पर भी धावा बोला। दुकान के मालिक मो। एजाज की एजाज बैंगल स्टोर से हजारों रुपये गायब थे। सभी दुकानदारों का कहना है कि चोर ने शनिवार देर रात करीब चार से पांच बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया।