लखनऊ (ब्यूरो)। बारिश होने पर जलभराव होना आम बात है लेकिन राजधानी में करीब 10 प्वाइंट ऐसे हैैं, जहां यहां समस्या विकराल रूप ले लेती है और पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए नगर निगम प्रशासन के निर्देश पर सीवरेज की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी सुएज की ओर से एक्शन प्लान बनाते हुए उसे इन हॉटस्पॉट प्वाइंट्स पर एक्टिव भी कर दिया गया है।

ये प्वाइंट्स बनते थे हॉटस्पॉट

-सिविल अस्पताल के पास

-बंदरियाबाग के पास 2 प्वाइंट

-राजाजीपुरम ए ब्लॉक नियर सब्जी मंडी

-शंकरपुरवा

-फैजुल्लागंज में 2 प्वाइंट

-मिल्लतनगर

-दयाल पैराडाइज

-सआदतगंज

पानी भरते ही मुसीबत

ये वे प्वाइंट्स हैं, जो बारिश होते ही जलभराव की समस्या से प्रभावित हो जाते थे। इसकी वजह से स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सिविल अस्पताल के पास तो स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती थी। इसकी वजह से अस्पताल में आने वाले लोग परेशान होते थे। जलभराव होने की वजह से उक्त प्वाइंट्स व उनके आसपास के एरिया में संक्रामक बीमारियों के भी फैलने का खतरा मंडराता था।

तैयार किया गया प्लान

पहले जलभराव से जुड़े हॉटस्पॉट्स चिन्हित किए गए, फिर सुएज के माध्यम से यह प्लान तैयार किया गया कि किस तरह से इन प्वाइंट्स पर सामने आने वाली जलभराव की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए प्रॉपर सर्वे कराया गया साथ ही यह भी देखा गया कि किस तरह से जलभराव की समस्या को दूर किया जा सकता है। सर्वे करने के बाद कंपनी की ओर से उक्त सभी प्वाइंट पर मैन पावर और मशीनरी सेटअप कर दी गई है।

कंट्रोल रूम से नजर

इसके साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से उक्त सभी प्वाइंट पर लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने बताया कि जलभराव से जुड़े हॉटस्पॉट्स को समाप्त करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। जो मशीनरी और मैन पावर लगाया गया है, उसका फायदा भी देखने को मिला है और जलभराव की समस्या काफी हद तक कम हो गई है। सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों की सेफ्टी पर भी फोकस किया गया है। इस समय राजधानी में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में हॉटस्पॉट प्वाइंट के साथ-साथ उन सभी प्वाइंट पर नजर रखी जा रही है, जहां पर जलभराव की समस्या सामने आती है। अगर किसी एरिया में सीवरेज का कोई इश्यू है तो उसे तुरंत दूर किया जा रहा है। जिससे पब्लिक को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

जिन प्वाइंट्स पर जलभराव की समस्या सामने आती है, वहां के लिए प्लान एग्जिक्यूट कर दिया गया है। हमारा प्रयास यही है कि कहीं भी जलभराव न हो।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त