- विरोध बेनतीजा रहा, साढ़े पांच घंटे तक चली ध्वस्तीकरण कार्रवाई
PRAYAGRAJ: पूर्व सांसद और माफिया सरगना अतीक अहमद के चकिया स्थित आलीशान आशियाने को भी मंगलवार दोपहर ढहा दिया गया। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे की ध्वस्तीकरण कार्रवाई में पांच बीघे में बने निवास को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। स्थानीय लोगों के साथ कुछ सपा कार्यकर्ताओं का विरोध बेअसर रहा। इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
सुबह 11 पहुंची टीम
अतीक का निवास ध्वस्त करने के लिए सुबह 11 बजे पीडीए टीम पुलिस फोर्स, पीएसी, दमकल गाडि़यों और प्रशासनिक अफसरों के साथ पहुंची। सबसे पहले सड़क पर आवागमन रुकवा दिया गया फिर मुख्य गेट को खुलवाने की कार्रवाई शुरू हुई। इस पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश नाकाम रही तो जेसीबी से गेट ढहाया गया। बाउंड्रीवाल ढहाने के साथ ही अफसरों ने घर वालों की मौजूदगी में कमरों की वीडियो रिकार्डिग कराई और गृहस्थी का समान बाहर निकलवाया। फिर सात जेसीबी और एक पोकलैंड से कमरों एवं अन्य निर्माणों को ढहाया जाने लगा। करीब दो बजे आगे के हिस्से को ढहाने के बाद जब पीछे के हिस्से को गिराने की कार्रवाई शुरू हुई तो पूर्व सांसद के कुछ समर्थक अतीक जिंदाबाद और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसके बावजूद कार्रवाई चलती रही। शाम साढ़े चार बजे तक दो दर्जन से ज्यादा कमरे, वाहनों को खड़ा करने के लिए बनाया गया टिन शेड, गार्डरूम आदि ध्वस्त कर दिया गया। कुछ कमरे एक तल्ला, कुछ दो और कुछ तीन तल के थे।
पीडीए ने नक्शा पास नहीं होने के कारण उत्तर प्रदेश नगर नियोजन अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में यह कार्रवाई की है।
दयानंद प्रसाद, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण।