लखनऊ (ब्यूरो)। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह ने बताया कि सीतापुर निवासी रहीम खान विकासनगर में रहकर फल बेचने का काम करता है। उसकी दोस्ती बीकेटी की एक युवती से है। युवती विकासनगर टेढ़ी पुलिया स्थित सशक्त महिला ट्रस्ट में काम करती है। ट्रस्ट का संचालक गुडंबा निवासी शबनम बानो उर्फ आर्या शुक्ला करती हैं। ट्रस्ट के माध्यम से घर में नौकरानी उपलब्ध कराई जाती है। बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे रहीम खान अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए उसके दफ्तर पहुंचा। दफ्तर में रहीम खान की महिला मित्र अकेली थी। दोनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच वहां काम करने वाली अंजली गौतम नाम की युवती भी पहुंच गई। अंजली ने रहीम खान पर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। शोर होते ही शबनम खान उसका पति मोहम्मद शादाब, गायत्री सिंह और अन्य लोग जमा हो गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सभी ने मिलकर रहीम को पकड़ लिया और उसको पीटना शुरू कर दिया। खुद को भीड़ में फंसता देख रहीम ने मौके से भागने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसको दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उन लोगों ने रहीम की शर्ट फाड़ दी और बेल्ट और डंडे से पीटते हुए उसको बंधक बना लिया। इस बीच कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड करने के साथ सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
रहीम की शिकायत पर दर्ज की गई रिपोर्ट
एडीसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर विकासनगर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने रहीम को भीड़ से बचाया और फिर दोनों पक्षों को लेकर थाने पहुंची। बात चीत की गई तो रहीम ने बताया कि मोबाइल डिस्चार्ज हो जाने के कारण अपनी पूर्व मित्र के दफ्तर आया था। वहां पर वह लोग बातचीत कर रहे थे कि एक महिला कर्मचारी पहुंची और अश्लीलता का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। छानबीन और जांच के बाद विकासनगर पुलिस ने मामले में रहीम की शिकायत पर आईपीसी की 147 323 504 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। वहीं विकासनगर पुलिस ने पूरे मामले में शांतिभंग के आरोप में गायत्री सिंह, शबनम बानो उर्फ आर्या शुक्ला, मोहम्मद शादाब और अंजली गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवक के साथ की गई मारपीट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।