लखनऊ (ब्यूरो)। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की रिजल्ट संबंधी दिक्कतें खत्म नहीं हुई हैं। एकेटीयू ने अभी बीफार्मा आठवें सेमेस्टर, बीफार्मा छठे सेमेस्टर सीओपी का रिजल्ट जारी नहीं किया है। इसके अलावा भी कई अन्य कोर्स हैं जिनके रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस की स्थिति है।
लास्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए चुनौती
बीफार्मा लास्ट ईयर के स्टूडेंट धीरज का कहना है कि एकेटीयू ने अभी तक आठवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नही किया है। लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स का रिजल्ट न जारी होने से उन्हें पीजी से संबंधित दाखिलों को लेकर परेशानी हो रही है। वहीं, एक अन्य छात्र का कहना है कि बीफार्मा फोर्थ सेमेस्टर सीओपी का मार्च में एग्जाम हुआ था, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। 31 से एग्जाम होना है, ऐसे में जब तक रिजल्ट नहीं आएगा हम लोगों के बीच कंफ्यूजन तो बना ही रहेगा।
इन कोर्सेज के रिजल्ट का भी इंतजार
स्टूडेंट्स के मुताबिक, एकेटीयू ने बीफार्मा छठे सेमेस्टर सीओपी, बीफार्मा कैरीओवर का रिजल्ट, बीफार्मा फर्स्ट व सेकंड सेमेस्टर सीओपी का रिजल्ट, एमसीए फर्स्ट सेमेस्टर, बीफार्मा बैकपेपर का रिजल्ट, बीटेक कैरीओवर का रिजल्ट, बीटेक पांचवे सेेमेस्टर का कैरी ओवर रिजल्ट, बीटेक सेकेंड मकैनिकल इंजीनियर का रिजल्ट, बीटेक थर्ड ईयर सीओपी रिजल्ट, एमबीए इंटीग्रेटेड फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट समेत कई रिजल्ट अभी पेंडिंग है। यह रिजल्ट कब तक जारी होंगे इसको लेकर स्टूडेंट्स को कोई सूचना नहीं दी गई है। स्टूडेंट्स लगातार एकेटीयू से सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
*************************************
माध्यमिक शिक्षक का धरना
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट ने गुरुवार को शिक्षा भवन परिसर में धरना दिया। उन्होंने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। मौके पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती हमारा सघर्ष जारी रहेगा। धरने में उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्यमंत्री के नाम अपनी 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।