लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में सोमवार को अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के कोडिंग क्लब ने एक्सप्लोरिंग वेब 3 विद पॉलीगॉन विषय पर सेमिनार कराया। इस सेमिनार में वेब 3 और ब्लॉकचेन तकनीक की नवीनतम एप्लिकेशंस का मेडिकल, ई-कॉमर्स, फाइनेंस जैसे क्षेत्रों में बढ़ते प्रभावों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। एलयू के इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पॉलीगॉन कंपनी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर आयुष भदौरिया ने वेब 3 की नई टेक्नोलॉजी जैसे कंसेसन्स, प्रूफ आफ वर्क, प्रूव आफ स्टेट, स्मार्ट कांट्रैक्ट, एनएफटी, ब्लॉकचेन माइनिंग के अनुप्रयोगों के बारे में बताया। दूसरे वक्ता पॉलीगॉन वेब 3 सिक्योरिटी के रिसर्चर राहुल सक्सेना ने वेब 3 सुरक्षा बिटकॉइन, एथेरियम, फ्लैश लोन, ओरेकल मैन्युपुलेशन जैसे वेब 3 इनोवेशन से छात्रों को जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन डॉ। हिमांशु पांडेय ने किया। कोडिंग क्लब के छात्रों हर्षवर्धन सिंह, मृत्युंजय द्विवेदी, प्रियांशी राय, स्वप्निल राय, आस्था सेठ भी मौजूद रहे।
21 सितंबर तक हॉस्टल में प्रवेश
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स के हॉस्टल आवंटन की डिटेल वेबसाइट पर जारी कर दी है। इन सभी कोर्स में दाखिले की तारीख 21 सितंबर है। लखनऊ यूनिवर्सिटी में एमए, एमकॉम, एमएससी (सभी विषय) व अन्य मास्टर कोर्सेज, एमबीए/एमटीटीएम, एमएफए/एमवीए, बीपीएड, एलएलबी, एलएलएम के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित सभी विद्यार्थियों के हॉस्टल आवेदन संबंधी सूचना विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हॉस्टल आवंटन की पूरी प्रक्रिया एचएमएस ऐप पर ऑनलाइन हो रही है। प्रो। अनूप कुमार सिंह, मुख्य अभिरक्षक ने बताया कि आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन में प्राप्त मेरिट के आधार पर नियमानुसार आरक्षण लगाते हुए हॉस्टल आवंटन किया जाएगा। यदि किसी विद्यार्थी को आवेदन करने में कोई भी समस्या आती है तो वह पोर्टल पर उपलब्ध हेल्पडेस्क में शिकायत कर सकता है जिसका निस्तारण 24 घंटे के अंदर कर दिया जाता है।