लखनऊ (ब्यूरो)। भाई-बहन के पावन रिश्ते को कलंकित करते हुए एक भाई ने पहले बहन की गला दबाकर हत्या की और फिर उसके शव को कमरे में ही दफना दिया। भाई को बहन की एक युवक से दोस्ती रास नहीं आ रही थी। कई बार मना करने के बाद भी जब बहन नहीं मानी तो भाई ने उसकी हत्या कर दी। यह मामला सैरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है।
उसी कमरे में रहा भाई
बहन की गला दबाकर हत्या करने और शव को कमरे में दफनाने के बाद भाई उसी कमरे में रहा। किसी अनहोनी की आशंका में बहन के प्रेमी ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे में खोदाई कराकर शव को बरामद किया और हत्या का केस दर्ज कर भाई को गिरफ्तार कर लिया।
घर मेें अकेले रहते थे भाई बहन
सैरपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि संडे रात को कंट्रोल रूम (112) पर फोन आया कि सैरपुर में एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर शव घर में दफना दिया है। पुलिस तुरंत बताए गए पते पर पहुंची और जांच शुरू की, जिसमें आनर किलिंग की बात सामने आई है। सैरपुर पुलिस ने पलरी गांव निवासी हत्यारोपी भाई हिमांशु (23) को हिरासत लेकर पूछताछ की। हिमांशु ने पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर की रात को उसने बहन शिवानी (20) की गला घोटकर हत्या कर घर में ही दफना दिया है। पांच साल पहले उनके माता पिता की मौत हो चुकी है। तब से दोनों भाई बहन अकेले रहते थे।
युवक से दोस्ती भारी पड़ी युवती को
गांव में चर्चा है कि हिमांशु की बहन शिवानी की एक युवक से दोस्ती थी। इसे लेकर आए दिन भाई-बहन के बीच विवाद होता था। घटना वाले दिन शिवानी युवक से मिलने गई थी। जब वह वहां से लौटी तो नाराज भाई ने उसकी हत्या कर दी।
24 घंटे पहले की थी हत्या
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि 25 दिसंबर की रात एक अंजान युवक ने फोन पर सूचना दी कि 24 घंटे से शिवानी नहीं दिखी है। उसकी सूचना पर पुलिस ने गांव में जाकर पूछताछ की। जहां शिवानी के शनिवार शाम से न दिखने की बात लोगों ने बताई। पुलिस ने उसके भाई हिमांशु से पूछताछ की तो गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने घर में तलाशी ली। इस दौरान कमरे में कुछ संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर जब खोदाई कराई गई तो वहां शिवानी का शव मिला।
टोकने पर विवाद करती थी
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि शिवानी मनमानी करती थी और जब वह उसे कुछ कहता था या टोकता था तो वह मारपीट पर उतारू हो जाती थी। शनिवार शाम घर पर शराब पीकर आने पर विवाद हुआ था। जिसके बाद दुपट्टे से गला कसकर उनकी हत्या कर दी। लोगों को इस घटना का पता न चले इसलिए उसके शव को कमरे में गड्डा खोदकर दफना दिया।
शिवानी के मां बाप की मौत होने और रिश्तेदारों के न आने पर पुलिस मुकदमे की वादी बनी है। हत्या के पीछे नशेबाजी के विरोध की बात सामने आई है। अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-एसएम कासिम आब्दी, डीसीपी उत्तरी