लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार इंतजार समाप्त हुआ। तीन जोन में रहने वाली एक लाख से अधिक आबादी को बड़ी राहत मिलने जा रही है। यह राहत सफाई व्यवस्था और वेस्ट कलेक्शन से जुड़ी हुई है। निगम प्रशासन की ओर से फैसला लिए जाने के बाद अब यह तय हो गया है कि निजी एजेंसी की ओर से ही तीन जोन में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली जाएगी और यह कार्य इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

अभी तक ये थी समस्या

नगर निगम प्रशासन की ओर से पांच जोन में तो डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चयनित कंपनी को तो जिम्मेदारी दे दी गई थी, लेकिन तीन अन्य जोन में इस व्यवस्था पर सवाल बरकरार था। इन तीन जोन में कंपनी और ठेकेदार व्यवस्था के बीच निर्णय लिया जाना था। अब इस दिशा में फाइनल निर्णय सामने आ चुका है। निगम प्रशासन ने निजी एजेंसी को ही जिम्मेदारी देने संबंधी कदम उठाया है। जिससे साफ है कि पांच अन्य जोन की तरह तीन जोन में भी सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

पांच जोन में स्थिति बेहतर

वर्तमान में पांच जोन में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए चेन्नई की कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी की ओर से घरों से वेस्ट कलेक्शन का काम किया जा रहा है। निगम कर्मियों की ओर से रोड क्लीनिंग का काम हो रहा है। इसका फायदा भी पब्लिक को मिल रहा है। अब तीन अन्य जोन में जब व्यवस्था हो जाएगी तो साफ है कि यहां की जनता को भी रोड क्लीनिंग संबंधी सुविधा बेहतर तरीके से मिल सकेगी।

ये हैैं तीन जोन

जोन दो-ऐशबाग एरिया

जोन पांच-आलमबाग एरिया

जोन आठ-सरोजनीनगर एरिया

ये होंगे फायदे

1-वेस्ट कलेक्शन की सुविधा-इस कदम से सभी घरों को वेस्ट कलेक्शन की सुविधा से जोड़ा जा सकेगा।

2-रोड क्लीनिंग बेहतर होगी-नियमित रूप से मोहल्लों की गलियों की सफाई हो सकेगी।

3-रोड साइड वेस्ट नहीं दिखेगा-लोगों को रोड साइड वेस्ट फेंकने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

4-खाली प्लॉट्स में वेस्ट के ढेर नहीं दिखेंगे-खाली प्लॉट्स में वेस्ट के ढेर नजर नहीं आएंगे।

5-मोहल्लों में स्वच्छता को बढ़ावा-वेस्ट कलेक्शन और रोड स्वीपिंग से मोहल्लों में हर तरफ सफाई नजर आएगी।

6-संक्रामक बीमारियां नहीं फैलेंगी-प्रॉपर वेस्ट उठने से मोहल्लों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा नहीं मंडराएगा।

हर सप्ताह होगी समीक्षा

यह भी व्यवस्था बनाई जा रही है कि हर सप्ताह तीन जोन की सफाई व्यवस्था की समीक्षा भी की जाएगी। जिससे अगर कहीं कोई खामी मिलती है तो उसे तुरंत दूर कराया जाएगा। इसके साथ ही जिन पांच जोन में पहले से ही व्यवस्था चल रही है, उसको लेकर भी निगम के वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

तीन जोन में सफाई व्यवस्था बेहतर होने संबंधी रास्ता साफ हो गया है। जांच पड़ताल के बाद एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सफाई व्यवस्था बेहतर होने से जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त