- राजाजीपुरम में ओवर ब्रिज क्लोवर लीफ का निर्माण फंसा
LUCKNOW:
राजाजीपुरम में आलमबाग चौक रेलवे ओवर ब्रिज पर क्लोवर लीफ यानी वन वे मार्ग बनाया जाना था। अब रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल के पास जमीन न मिल पाने के कारण कागजों पर बनाया गया खाका फिलहाल फाइलों में बंद हो गया है। सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील ने बताया कि राइट ऑफ वे यानी क्लोवर लीफ को निकालने के लिए जब तक पूरा रास्ता नहीं मिलेगा, तब तक डिजाइन नहीं बनेगी, इसलिए अभी फिलहाल काम कब शुरू होगा, यह कहना जल्दबाजी होगा।
जमीन कम पड़ रही
सेतु निगम इस पर काम कर रहा था। लोक निर्माण विभाग को रास्ता देना था। राजाजीपुरम से मुड़ने के लिए जो रास्ता देना है, वहां जमीन कम पड़ रही है। इस कारण क्लोवर लीफ तब तक बनना मुश्किल होगा, जब तक पर्याप्त जमीन नहीं मिल जाती, क्योंकि यहां अस्पताल की दीवार मार्ग में बाधा बन रही है। इससे प्रोजेक्ट जो जून 2021 में शुरू होने की चर्चा थी, अब कब शुरू होगा उस पर संशय है।
कुछ ऐसा बनाया गया था प्रस्ताव
- लागत करीब : 16 करोड़
- चौडाई : 7.5 मीटर
- कितनी होगी लेन : दो
- काम शुरू करने की प्रस्तावित तिथि : जून 2021
- काम खत्म करने की प्रस्तावित तिथि : दिसंबर 2022
- क्लोवर लीफ की लंबाई : 313 मीटर