लखनऊ (ब्यूरो)। मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशवनगर मोड़ के पास स्थित कबाड़ मंडी में सोमवार रात एक बार फिर संदिग्ध हालात में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते इसने विकराल रूप ले लिया। जिससे मार्केट की आठ दुकानें आग की चपेट में आ गईं। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आठ दुकानें जलकर राख हो गईं। इस आग में लाखों रुपये में सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि एक साल में पांचवी बार आग लगी है। आरोप है कि इसके पीछे दबंगों का हाथ है, जो दुकानें खाली कराने के लिए ऐसा करते हैं।
लकड़ी से फैली आग
हादसा सोमवार रात करीब 11.36 बजे का है। फायर ब्रिगेड को कबाड़ मंडी केशव नगर में आग लगे होने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन बीकेटी से तीन फायर टैंकर फायर स्टेशन चौक एवं इंदिरा नगर से एक-एक फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। आग कबाड़ की दुकानों में लगी हुई थी, मौके पर फायर स्टेशन इंदिरा नगर एवं बीकेटी की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान फर्नीचर, डेंटिंग का सामान, पुरानी गाड़ियां, समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
आग से 10 लाख का नुकसान
दुकानदार सलमान ने बताया कि आग से मार्केट में रखा करीब दस लाख का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, अगर आग पर समय से काबू नहीं पाया जाता तो पीछे झोपड़ पट्टी तक पहुंच सकती थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन गनीमत रही कि आग पहले ही काबू कर लिया गया। मामले में इंदिरानगर एफएसओ शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि कबाड़ी मार्केट में करीब 50 दमकल कर्मियों की टीम ने आग को पूरी तरह से काबू पा लिया। इस आग में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
2 दिन पहले नशेबाजों ने लगा दी थी आग
दुकानदारों का कहना है कि यहां पर आए दिन नशेबाजी को लेकर विवाद होता रहता है। नशेबाज दुकानदारों के विरोध पर उपद्रव करते हैं। पिछले दिनों कुछ लोगों ने एक सोफे में आग लगा दी। गनीमत रही कि आसपास के लोगों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया था। अवैध रूप से पार्क में दुकानें लगी होने के चलते थाना पुलिस से लेकर प्रशासन भी कोई मदद नहीं करता। जिससे इसी साल पांच बार आग लगने के बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है।
इलेक्ट्रॉनिक सामान से आग लगने का अंदेशा
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि दुकानें अवैध रूप से बनी हैं। यहां पर किसी के पास लाइट का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में रात में दुकान चलाने के लिए दुकानदार लाइट की अतिरिक्त व्यवस्था करते हैं, जिससे दुकानों में लाइट जलती है। ऐसे में संभावना है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान की वजह से आग लगी होगी। बहरहाल, मामले की पूरी छानबीन के बाद ही साफ होगा कि आग किन कारणों से लगी है।
आखिर रात में ही क्यों आग?
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि यहां जब-जब आग लगी है, वह रात के वक्त ही लगी है। वहीं, स्थानीय दुकानदार का कहना है कि इन दुकानों में बिजली की व्यवस्था भी नहीं है, जिससे शार्ट सर्किट से आग लग सके। रात में नौ बजे से दुकानें बंद होने लगती हैं। ऐसे में सवाल है कि आखिर रात में ही क्यों इस मार्केट में आग लगती है।
पहले भी लग चुकी है आग
- अक्टूबर 2023 को केशव नगर के कबाड़ मार्केट में आग लगी थी, तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था।
- जून 2023 को मार्केट में सिलेंडर और बाइक की टंकी में आग लगी थी, जिससे पूरे मंडी में आग फैल गई थी।
- अक्टूबर 2023 को केशव नगर के कबाड़ मार्केट में आग लगी थी, आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाई गई थी।