लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अनाधिकृत कॉलोनियों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ नक्शे में खेल करके निर्माण कराने वालों का भी ब्यौरा एकत्रित किया जा रहा है। अवैध निर्माणों का रिपोर्ट कार्ड तैयार हो जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस बाबत एलडीए वीसी की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं।

इन पर भी शिकंजा

राजधानी के आउटर एरिया में अनाधिकृत कॉलोनियों को डेवलप किए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके बाद एलडीए प्रशासन की ओर से निर्णय लिया गया है कि जिस इलाके में कॉलोनी डेवलप हो रही है, वहां टीम जाकर नक्शे आदि की जांच करेगी। जिस कॉलोनी का नक्शा पास नहीं होगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से निर्देश दिए जा चुके हैैं कि उनकी ओर से जो भी प्रोजेक्ट डेवलप किए जाएं, प्राधिकरण से नक्शा जरूर पास कराएं। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके प्रोजेक्ट को वैध नहीं माना जाएगा और ऐसे प्रोजेक्ट के खिलाफ ध्वस्तीकरण या सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

लगातार हो रहा है एक्शन

इस समय एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों खासकर अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 150 से अधिक अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया जा चुका है, जबकि 100 से अधिक नई अवैध प्लॉटिंग को चिन्हित भी किया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित है। जितने भी अवैध निर्माण चिन्हित किए गए हैैं, उनमें ज्यादातर में नक्शा ही पास नहीं कराया गया है, वहीं कई ऐसे भी निर्माण सामने आए हैैं, जो नक्शे के विपरीत निर्माण करा रहे हैैं। अभी पहले चरण में निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी किया जा रहा है और नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता है तो एलडीए की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपनी योजनाओं पर नजर

एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं में भी अवैध कब्जों को लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है। हाल में ही जहां ड्रोन सर्वे के माध्यम से एलडीए ने विराज खंड में करोड़ों की संपत्ति का पता लगाया था, वहीं अब जानकीपुरम और कानपुर रोड योजना में भी ड्रोन सर्वे कराने की तैयारी की जा रही है। जिससे अगर इन योजनाओं में भी प्राधिकरण की कोई रिक्त संपत्ति है तो उसे सामने लाया जा सके। यह ड्रोन सर्वे इसी महीने शुरू किए जाने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ एलडीए की ओर से रो हाउसेस के खिलाफ भी एक्शन तेज किया जा रहा है। अभी तक एलडीए की ओर से 100 से अधिक रो हाउसेस साइट्स को चिन्हित किया गया है, जिनमें नक्शे की अनदेखी की गई है। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द शुरू होगी। इसके साथ ही जहां भी नई साइट्स डेवलप की जा रही है, वहां भी एलडीए की टीम मौके पर जाकर नक्शा, भू उपयोग इत्यादि बिंदुओं पर जांच कर रही है। जिससे किसी भी कीमत पर अवैध निर्माण न होने पाए। अगर अवैध निर्माण होना मिलता है तो तत्काल साइट को सील किया जाएगा।

अवैध निर्माणों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नए सिरे से अवैध निर्माणों को चिन्हित कराया जा रहा है। लिस्ट तैयार होने के बाद उनके खिलाफ एक्शन होगा।

डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए