लखनऊ (ब्यूरो)। Sawan Somwar 2023: सावन के पहले सोमवार को लेकर राजधानी के विभिन्न शिवालयों में तैयारियां पूरी हो चुकी है। तड़के सभी शिवालयों के पट भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, जलाभिषेक को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है। साथ ही महादेव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। भक्तों की भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ मंदिर परिसर के सेवक भी तैनात रहेंगे।
भक्त नियमों का करें पालन
मनकामेश्वर मंदिर-मठ की महंत देव्यागिरि ने बताया कि भक्तों से मंदिर द्वारा निर्धारित नियम के पालन का आग्रह किया गया है। मंदिर सेवा में लगे सेवकों से अनावश्यक वाद-विवाद न करें। मंदिर में प्रवेश के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से लाइनें रहेंगी। इसके तहत सभी श्रद्धालुजन रुद्राभिषेक, श्रंृगार के लिए गर्भगृह में पूर्व में निर्धारित परिधान यानि पुरुष के लिए धोती व महिलाओं के लिए साड़ी में ही प्रवेश मिलेगा। सभी मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर जलधारी पात्र से सीधे शिवलिंग पर जल व दुग्ध आदि अर्पित कर सकेंगे। कांवड़िया दल के प्रमुख ही गर्भगृह में सबकी तरफ से जलाभिषेक करेंगे। अन्य शिव भक्त पात्र के द्वारा जलाभिषेक करेंगे।
भस्म आरती का होगा आयोजन
राजेंद्र नगर स्थित महाकाल मंदिर के अतुल मिश्रा ने बताया कि तड़के 4 बजे भस्म आरती होगी। इसके बाद नीलकंठ स्वरूप में महादेव का भव्य श्रृंगार होगा। वहीं, शाम को भांग और मेवे का श्रृंगार किया जाएगा, जबकि उज्जैन से लाए गए जल से केवल धोती पहने भक्त ही जलाभिषेक कर सकेंगे। रात 8 बजे आरती होगी और रात में 10 बजे शयन आरती के बाद पट बंद हो जाएंगे। वहीं, कोनेश्वर महादेव मंदिर के राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि सुबह आरती के बाद 5 बजे पट भक्तों के दर्शनों के लिए खुलेंगे। इसके बाद शिवार्चन होगा, जहां भक्त शिवलिंग पर जलभिषेक कर सकेंगे। वहीं, शाम 7 बजे महादेव का फूलों से भव्य श्रृंगार होगा। शाम 6 बजे से 251 किलो ठंडाई का वितरण होगा। इसके बाद रात 9:30 बजे आरती होगी। वहीं, सदर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी भक्त जलाभिषेक कर सकेंगे।