लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू ने डिजिटलीकरण को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए समर्थ पोर्टल को शुरू कर दिया है। इसकी मदद से प्रशासनिक दक्षता और छात्र सेवाओं में सुधार हो सकेगा। आईटी सेल प्रभारी डॉ। ऋचा खन्ना ने बताया कि हाल ही में ऑनलाइन छात्र पोर्टल के माध्यम से 250 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश दिया गया है।

हर काम को बनाएगा आसान

वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने कहाकि समर्थ पोर्टल डिजिटलीकरण की दिशा में हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक प्रक्रियाओं को आसान बनाएगी, बल्कि छात्रों और शिक्षकों को अधिक सहज, पारदर्शी और कुशल अनुभव भी प्रदान करेगी। हमे विश्वास है कि जैसे-जैसे पोर्टल में और मॉड्यूल जोड़ते रहेंगे यह हमारे शैक्षणिक, प्रशासनिक और छात्र सेवाओं के प्रबंधन के तरीके में बदलाव लाएगा। आने वाले महीनों में शैक्षणिक प्रबंधन, परीक्षा और छात्र सहायता सेवाओं के लिए अतिरिक्त मॉड्यूल एकीकृत किए जाएंगे।

****************************************

मॉपअप राउंड में खिलाएं बचे लोगों को दवा

जो लोग भी सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवा खाने से छूट गए हैं, उन्हें मॉपअप राउंड में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने दवा खिलाएं। साथ ही 90 फीसदी पात्र लोगों के लिए दवा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। यह निर्देश नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण की निदेशक डॉ। तनु जैन ने दिए। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि ज्यादातर मामलों में दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने खाई गई है। मॉपअप चरण में यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं रह जाए कि स्थानीय गांवों में सभी व्यक्ति और परिवार लिम्फैटिक फाइलेरियासिस के संकट से बच सकें और सुरक्षित हों।