- विडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में मचा हड़कंप

LUCKNOW:

सिविल अस्पताल जहां वीआईपी मरीज को देखने के लिए पूरा अमला जुटा जाता है। वहीं गरीब मरीजों को कई बार नर्सो के भरोसे ही रहना पड़ता है। सिविल अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक सफाईकर्मी मरीज के टांके काट रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल निदेशक ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

जबकि नर्स मौजूद थी

रविवार को सोशल मीडिया पर सिविल में सफाई कर्मचारी का वीडियो वायरल हो गया। अस्पताल के फीमेल सर्जिकल वार्ड में महिला मरीजों के टांके एक सफाईकर्मी काट रही थी। महिला सफाईकर्मी मरीज से बात करती हुई इस काम को अंजाम दे रही थी। जबकि बगल में ही एक नर्स व वार्ड आया भी खड़ी थी। इस दौरान वहां पहुंचे अन्य स्टाफ ने जब वहां खड़ी स्टाफ नर्स व वार्ड आया से इस बारे में पूछा तो दोनों ने ही सफाई कर्मी को टांका काटने की ट्रेनिंग देने की बात कही। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

होगा एक्शन

इस मामले पर निदेशक डॉ। सुभाष चंद्र सुद्रियाल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में सूचना मिली है। मामला बेहद गंभीर है। 24 घंटे के अंदर दोषियों पर कार्रवाई कर दी जाएगी। लापरवाही पर कोई समझौता नहीं होगा।

वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। यह लापरवाही का मामला है। दोषियों पर जल्द एक्शन लिया जाएगा।

डॉ। सुभाष चंद्र सुंद्रियाल, निदेशक, सिविल अस्पताल