लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज इलाके में बेटे को स्कूल छोड़कर बाइक से बेटी के साथ लौट रहे युवक को रोडवेज बस ने पुराने पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी। बाइक सवार व बेटी बस के पहिये में फंस कर करीब 50 मीटर तक घिसटते चले गए। दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां पिता की मौत हो गई जबकि घायल बेटी को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
रोडवेज चालक हुआ गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के पुरसेनी गांव के अभिषेक मिश्रा (39) बेटे सूर्यांश को स्कूल छोड़कर बाइक से अपनी तीन साल की बेटी परी के साथ लौट रहे थे। पुराने पेट्रोल पंप के पास रोड पार करते समय रायबरेली से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता व बेटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद मासूम बेटी परी छिटकर दूर जा गिरी और मृतक बाइक समेत बस के नीचे आ गया। बस चालक बस समेत भगाने लगा, जिससे मृतक बाइक समेत लगभग 50 मीटर घिसटता हुआ बस में फंसा चला गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक बस छोड़कर भगाने लगा। राहगीरों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान लखनऊ-रायबरेली हाइवे पर जाम लग गया।
ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस बस के नीचे फंसे युवक व बाइक को बाहर निकालकर सीएचसी लेकर गई। जहां डाक्टरों ने बाइक सवार अभिषेक को मृत घोषित कर दिया, जबकि हालत गंभीर होने पर परी को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां भर्ती कर उसका इलाज जारी है। मृतक के बड़े भाई आशीष मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने चारबाग डिपो की बस के चालक अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के परिवार में दो बच्चों के अलावा पत्नी सोनाली है।