लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से एक बार फिर रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था शुरू की जा रही है। इस व्यवस्था के इंप्लीमेंट होने के बाद आपको रोड पर व्हीकल नहीं पार्क करने पड़ेंगे, जिसकी वजह से जाम की समस्या भी कुछ हद तक कम हो जाएगी। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि एक से डेढ़ माह के अंदर व्यवस्था को शुरू कर दिया जाए।
लंबे समय से व्यवस्था बंद
निगम प्रशासन की ओर से वर्ष 2019 से ही रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था। इस व्यवस्था के बंद होने के बाद निगम की ओर से पार्किंग के लिए कोई भी टेंडर नहीं किया गया। कई स्थानों पर रोड साइड पार्किंग की सुविधा न होने की वजह से लोगों को रोड पर ही वाहन पार्क करने पड़ते हैैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या सामने आती है।
पहले चरण में 44 प्वाइंट्स
निगम प्रशासन की ओर से पहले चरण में करीब 44 रोड साइड प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैैं, जहां पर पार्किंग की सुविधा दी जाएगी। इन प्वाइंट्स में हजरतगंज, अलीगंज, गोमतीनगर, आलमबाग, महानगर, चौक इत्यादि शामिल हैैं। इसके साथ ही कई मार्केट्स एरिया में भी रोड साइड पार्किंग के लिए स्पेस की तलाश की जा रही है। दरअसल, भूतनाथ, महानगर, चौक इत्यादि मार्केट्स में पार्किंग तो हैैं लेकिन उनका स्पेस कम पड़ने लगा है। इस वजह से नए प्वाइंट्स की तलाश की जा रही है, जिससे लोगों को वाहन पार्क करने में आसानी से हो सके। स्थानीय व्यापारियों से भी इस संबंध में चर्चा की जा रही है और उनसे स्पेस को लेकर सुझाव भी मांगे जा रहे हैैं।
टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू
निगम प्रशासन की ओर से रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम प्रशासन की माने तो टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होने वालों को ही पार्किंग का ठेका दिया जाएगा। इसके साथ ही पार्किंग प्लेस पर बोर्ड और पार्किंग रेट शुल्क संबंधी जानकारी भी लगवाई जाएगी। जिससे किसी भी वाहन स्वामी से पार्किंग शुल्क के नाम पर अतिरिक्त वसूली न हो सके। यह भी हिदायत दी जा रही है कि अगर पार्किंग शुल्क अधिक वसूला गया तो संबंधित के खिलाफ ठोस एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही ठेका इत्यादि भी निरस्त किया जा सकता है।
ये होंगे फायदे
1-रोड साइड पार्किंग की सुविधा
2-पार्किंग स्पेस तलाशने का झंझट खत्म
3-रोड पर व्हीकल पार्क नहीं होंगे
4-जाम की समस्या से निजात
5-पार्किंग शुल्क के नाम पर अधिक वसूली नहीं
6-मार्केट एरिया में पार्किंग की सुविधा
हमारी ओर से रोड साइड पार्किंग की व्यवस्था की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं। पार्किंग के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रयास यही है कि एक से डेढ़ महीने के अंदर इस व्यवस्था को इंप्लीमेंट कर दिया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त