लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद जानकीपुरम सहारा स्टेट से पहाड़पुर की तरफ जाने वाली रोड पर काबिज जानलेवा गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया है। इस काम के शुरू होने से हजारों लोगों ने राहत की सांस ली है।
डीजे आईनेक्स्ट ने उठाया था मुद्दा
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रोड की बदहाली और उसके कारण होने वाली लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद नगर निगम प्रशासन एक्शन मोड में आया और अब रोड पर काबिज गड्ढों की पैचिंग का काम शुरू कर दिया है। गड्ढों के भर जाने से एक तरफ तो जानकीपुरम सहारा स्टेट से पहाड़पुर की तरफ जाने वाली रोड पर लगने वाली जाम की समस्या समाप्त होगी, वहीं दूसरी तरफ यहां से गुजरने वाले वाहन सवार भी सेफ रहेंगे।
यह थी समस्या
सहारा स्टेट से पहाड़पुर की तरफ जाने वाली रोड की कुल लंबाई 900 मी। है। यह रोड कुर्सी रोड व अन्य संपर्क मार्गों को भी कनेक्ट करती है। रोज करीब आठ से 10 हजार लोग इस रोड से गुजरते हैैं। आलम यह था कि पिछले डेढ़ साल से पूरी रोड जर्जर हो गई थी और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसकी वजह से वाहन तो दूर, पैदल गुजरना भी दुश्वार हो गया था। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो जाती थी। गड्ढों में पानी भर जाता था, जिसकी वजह से ये लोगों को नजर नहीं आते थे, परिणामस्वरूप हादसे होते थे।
क्या बोले स्थानीय लोग
डीजे आईनेक्स्ट और जनता के प्रयास का असर देखने को मिला है। लंबे इंतजार के बाद नगर निगम की ओर से रोड के गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
-विवेक शर्मा, कुर्सी रोड
रोड का मेंटीनेंस शुरू होने से हर किसी को राहत महसूस हो रही है। अभी तक रोड खराब होने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उम्मीद है कि मेंटीनेंस सही से किया जाएगा।
-आईएस मिश्रा, सहारा स्टेट
रोड के गड्ढों को भरे जाने से हर किसी को राहत मिलेगी। गड्ढों के कारण दिन भर जाम की स्थिति रहती थी, साथ ही हादसे भी होते थे। अब ये दोनों समस्याएं दूर हो जाएंगी।
-अजय तिवारी, जानकीपुरम