लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से रोड साइड फेंके जाने वाले मलबे के निस्तारण का नया तरीका अपनाया गया है। दरअसल, निगम प्रशासन की ओर से जो भी मलबा कलेक्ट कराया जाएगा, उससे गमले तैयार कराए जाएंगे और उन गमलों में पौधे लगाने के बाद उन्हें प्रमुख मार्गों या चौराहों पर लगा दिया जाएगा, जिससे शहर खूबसूरत भी दिखेगा और स्वच्छ भी।

लंबे समय से समस्या

अक्सर देखने में आता है कि लोग घरों या निर्माण साइट्स से निकलने वाले मलबे को इधर-उधर फेंक देते हैैं। जिसकी वजह से शहर की स्वच्छता पर तो दाग लगता ही है साथ ही एयर पॉल्यूशन का ग्राफ भी बढ़ता है। अभी तक नगर निगम के पास मलबा निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण मलबा निस्तारण में खासी दिक्कतें सामने आती थीं।

अब तैयार होंगे गमले

मलबा निस्तारण संबंधी समस्या दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से एक नया कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत जहां से भी मलबा एकत्रित हो रहा है, उसे एक साथ एक स्थान पर कलेक्ट किया जा रहा है। इसके बाद उस मलबे की मदद से गमलों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जो गमले तैयार हो रहे हैैं, उनमें पौधे लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर रखा जाएगा।

गीले वेस्ट को लेकर जागरूकता

निगम प्रशासन की ओर से गीले वेस्ट के निस्तारण को लेकर भी जोनवार जागरूकता अभियान चलाए जाने की तैयारी की जा रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि इंदौर की तर्ज पर राजधानी में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि गीला वेस्ट निगम की गाड़ियों में न डालें, बल्कि घर में ही उसके निस्तारण की व्यवस्था करें। गीले वेस्ट के माध्यम से खाद इत्यादि बनाई जा सकती है। सूखा और गीला वेस्ट एक साथ कलेक्ट किए जाने से खतरनाक लीचेट की समस्या सामने आती है।