लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी लखनऊ की तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या को भी स्मार्ट बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके लिए सबसे पहले अयोध्या के वार्डों को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है, जिससे वहां की जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं दूसरी तरफ, स्मार्ट प्रोजेक्ट्स में शामिल हेल्थ एटीएम, स्मार्ट रोड्स इत्यादि सुविधाओं को भी प्रभु राम की नगरी में डेवलप करने की तैयारी हो रही है। जो भी प्रोजेक्ट्स अयोध्या में लांच होंगे, उसकी मॉनीटरिंग लखनऊ से की जाएगी।

हर वार्ड पर फोकस

अयोध्या के अंतर्गत सभी वार्डों पर फोकस किया जा रहा है, ताकि हर वार्ड में डेवलपमेंट के कार्य कराए जा सकें। डेवलपमेंट की बात करें तो वार्डों की गलियों को बेहतर बनाया जाना, सीवेज और वॉटर लाइन इंप्रूवमेंट, वेस्ट निस्तारण और वेस्ट कलेक्शन की सुविधा दिया जाना शामिल है। इसके साथ ही वार्डों की गलियों में अंधेरा न रहे, इसके लिए प्रॉपर स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जानी है। अगर कहीं नाली या नाला टूटा हुआ है तो उसे भी मेनटेन किया जाना है, जिससे लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। आने वाले दिनों में अमृत प्रोजेक्ट में भी अयोध्या को शामिल किया जा सकता है, जिससे अगर किसी वार्ड में सीवरेज या वॉटर लाइन नहीं है तो वहां पर नए सिरे से लाइन बिछाई जा सके।

स्मार्ट प्रोजेक्ट्स की भी तैयारी

अयोध्या में अब लाखों पर्यटकों के आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए वहां पर कई स्मार्ट प्रोजेक्ट्स भी लांच करने की तैयारी की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से हेल्थ एटीएम, वॉटर एटीएम, स्मार्ट रोड्स इत्यादि शामिल हैैं। हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स को शुरू करने से पहले सर्वे भी कराया जाएगा और जरूरत के हिसाब से कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जा सकते हैैं। अयोध्या के वार्डों में डेवलपमेंट से जुड़े जो भी कार्य होंगे, उनकी मॉनीटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी, जिससे किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो सके।

पब्लिक से लिए जाएंगे सुझाव

वार्डों में होने वाले डेवलपमेंट के लिए पब्लिक से भी सुझाव लिए जाएंगे। जिससे वार्डों में बेहतर तरीके से विकास के कार्य कराए जा सके। वार्ड पार्षदों के माध्यम से भी वार्ड की जरूरत का पता लगाया जाएगा और इसके आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे। जिससे जनता को लाभ मिल सके।

अयोध्या कनेक्टिंग मार्गों पर रहेगा सीसीटीवी का पहरा

अयोध्या से जुड़े सभी प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी भी लगाए जाने की तैयारी हो रही है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता हो सके। वहीं, कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक से रिलेेटेड कई बिंदुओं पर भी नजर रखी जाएगी, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या सामने न आए।

पैच वर्क का काम किया जा रहा

पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की ओर से कनेक्टेड मार्गों और प्रमुख मार्गों पर रोड पैचिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रॉपर रोड लाइट्स की भी व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ, शहीद पथ पर भी ग्रीनरी डेवलप की जा रही है। शहीद पथ पर भी कई प्वाइंट्स पर कैमरे लगाए जाने हैं, ताकि यहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो। जिला प्रशासन, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी टीमों की ओर से लगातार व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही जो भी व्यवस्थाएं पूरी हो रही हैैं, उनकी लिस्टिंग अलग से हो रही है, ताकि किसी भी वक्त व्यवस्थाओं को क्रॉस चेक किया जा सके।