Chhath Puja 2023: लखनऊ (ब्यूरो)। लोगों को छोटे से लेकर बड़े साइज के सूप खूब पसंद आ रहे हैं। देर शाम तक मार्केट में खरीदारी को लोगों की भीड़ बनी रही। सूर्य उपासना के इस पर्व को लेकर बाजार में भी तैयारियां शुरू हो गई है। निशातगंज पुल के नीचे, पत्रकारपुरम, इंदिरा नगर, भूतनाथ, आलमबाग, अमीनाबाद, तेलीबाग समेत अन्य जगह पर दुकानदारों ने सड़क किनारे दुकानें लगाई हैं। इसमें साठी का चावल, गुड़ से बना ठेकुआ, टिकरी तथा मौसमी फल जैसे अनार, केला, सेब, संतरा, नीबू, गन्ना, सुथनी, बेर व शरीफा आदि फलों का डाला में रखकर पूजा किया जाता है। इन सबकी खरीदारी शुरू हो गई है।
साड़ी, धोती की अधिक खरीदारी
छठ पर्व को लेकर कपड़ा, ज्वेलरी व श्रृंगार आइटम की खरीदारी भी तेज हो जाती है। खासतौर पर व्रती महिलाएं जहां नई साड़ी और पुरुष धोती-कुर्ता पहनते है। खासतौर पर पीले रंग की धोती की डिमांड सबसे ज्यादा है। वही, चूड़ी, बिंदी, कंगन आदि की भी खूब खरीदारी हो रही है।
पश्चिमी यूपी से गन्ने की आवक
छठ पूजा में गन्ने का विशेष महत्व होता है। एक व्रती द्वारा पांच गन्नों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे पंचतत्व का प्रतीक माना जाता है। इसी को रखते हुए छठ की पूजा की जाती है। वहीं, राजधानी में गन्ना बिकने के लिए खासतौर से पश्चिमी उप्र से आ रहा है। इसमें, पीलीभीत, लखीमपुर, मुरादाबाद, बरेली और बुलंदशहर समेत कई अन्य जिले शामिल हैं। मार्केट में एक गन्ना 50 से 70 रुपये के बीच मिल रहा है।
सूप की खूब मांग
मार्केट में सूर्य और छठी मइया की आकृति वाले सूप की डिमांड सबसे ज्यादा है। जिसमें, खासतौर पर पीतल और तांबे की सूप महिलाएं खरीद रही हैं। इसके अलावा, पीतल का दउरा, कठौती आदि की भी खरीदारी चल रही है। परात और कलश की भी डिमांड बनी हुई है, क्योंकि सूर्योपासना के लिए कलश का इस्तेमाल किया जाता है।
व्रत सामग्री और रेट
डाब नीबू - 60-80 रुपये तक
सुथनी - 30-50 रुपये प्रति सौ ग्राम
केला - 60-80 रुपये दर्जन
डलिया - 250-350 रुपये तक
नारियल - 40-70 रुपये प्रति
सिंघाड़ा - 40-50 रुपये किलो
सूप - 70 रुपये से शुरू
गन्ना - 50-70 रुपये प्रति
सेब - 120-400 रुपये किला
अनार - 150-200 रुपये किलो
साठी का चावल - 150-200 रुपये किलो