लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर जानकीपुरम के होमी जहांगीर भाभा ब्वायज ला हास्टल में बने प्रोवोस्ट के कमरे में कुछ अराजक तत्वों ने रविवार देर रात आग लगा दी।
रात तीन बजे की घटना
रात करीब तीन बजे कमरे से धुआं निकलते देख छात्रों ने प्रोवोस्ट को सूचना दी। उनकी अनुमति से कमरे का ताला तोड़ा और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान प्रोवोस्ट, चीफ प्रोवोस्ट व एडिशनल प्राक्टर मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक कमरे के सभी फर्नीचर, पर्दे, कंप्यूटर सिस्टम, फाइलें आदि जलकर राख हो गईं। मामले में प्रोवोस्ट ने जानकीपुरम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
खिड़की की जाली तोड़ी
भूतल पर प्रोवोस्ट डॉ। राधेश्याम के कमरे की खिड़की बाहर की ओर खुलती है। रविवार रात करीब तीन बजे किसी ने इसी खिड़की की जाली तोड़कर कमरे में ज्वलनशील पदार्थ से आग लगा दी। छात्रों ने बताया कि रात तीन बजे प्रोवोस्ट के कमरे से धुआं निकलता देख उन्हें फोन किया गया। फिर उनकी अनुमति से कमरे का ताला तोड़ा। धुआं इतना अधिक था कि अंदर जाना मुश्किल था, किसी तरह वहां रखे अग्निशमन यंत्र की मदद से सभी ने मिलकर आग बुझाई। तब तक प्रोवोस्ट डॉ। राधेश्याम, चीफ प्रोवोस्ट प्रो। अनूप कुमार सिंह व एडिशनल प्रोवोस्ट डॉ। ओपी शुक्ला भी पहुंच गए।
हास्टल में नहीं है सीसी कैमरे
जहां आग लगी, उस जगह सीसी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में आग किसने लगाई, यह नहीं पता चल सका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बगल में कौटिल्य हास्टल के सीसी कैमरे की फुटेज मांगी है।
मारपीट की घटना से जोड़कर देखा जा रहा मामला
20 मई को कैंपस में कौटिल्य हास्टल के सामने कई बाहरी लड़कों ने ला के कुछ छात्रों पर हमला कर दिया था। इसमें ला के विक्रांत ङ्क्षसह, अभिषेक पांडेय के सिर में चोटें आईं थीं। आग की घटना को उसी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
होमी जहांगीर भाभा ला ब्वायज हास्टल में बने प्रोवोस्ट के कमरे में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी थी। इससे फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। आग किसने लगाई, अभी पता नहीं चला है। पुलिस में तहरीर दी गई है।
-प्रो। अनूप कुमार सिंह, चीफ प्रोवोस्ट, एलयू
निरीक्षण करने पहुंचे कुलपति
घटना की सूचना मिलने के बाद वीसी प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वितीय परिसर स्थित होमी जहांगीर भाभा हास्टल पहुंच गए। उनके साथ प्राक्टोरियल बोर्ड, द्वितीय कैंपस के निदेशक प्रो। बीडी सिंह भी थे। कुलपति ने आग लगने की जगह देखी। छात्रों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। वीसी ने घटना की जांच के लिए कमेटी बनाने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा की दृष्टि से कैंपस की दीवार ऊंची कराए जाने और पुराने कैंपस की तर्ज पर द्वितीय कैंपस में भी भव्य गेट बनवाने का प्रस्ताव देने के लिए कहा है।