लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां पूरे प्रदेश से ओडीओपी में चुने गए उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, वहीं दूसरी तरफ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और उसमें विराजमान श्री रामलला ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। इस मॉडल की खूबसूरती दूर से ही नजर आ रही थी। सभी रामलला के दर्शन करने को आतुर नजर आ रहे थे। भले ही अभी मंदिर का मॉडल सजाया गया था लेकिन इतना स्पष्ट है कि जब मंदिर बनकर तैयार होगा तो उसकी भव्यता अनोखी होगी। प्रदर्शनी में अयोध्या में बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मॉडल भी दिखा। इस मॉडल के माध्यम से रन-वे से लेकर पूरे एयरपोर्ट की तस्वीर प्रदर्शित की गई। टर्मिनल हाल कहां होगा, वाहनों की पार्किंग किस तरह होगी समेत कई बिंदुओं की जानकारी मॉडल के माध्यम से दी गई।

गंगा एक्सप्रेस-वे का भी मॉडल

प्रदर्शनी का एक और मुख्य आकर्षण मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का मॉडल रहा। मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया कि इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से मेरठ और प्रयागराज के बीच की दूरी को कम समय में पूरा किया जा सकेगा। खास बात यह भी रही कि इस एक्सप्रेस-वे के आसपास हरियाली भी नजर आ रही है।

मेक इन इंडिया की झलक

प्रदर्शनी में एक तरफ जहां बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर मेक इन इंडिया की भी झलक नजर आई। आगरा और कानपुर के चमड़ा उद्योग से जुड़े उत्पादों को भी प्रदर्शनी में लगाया गया। प्रदर्शनी में जैकेट, बेल्ट, फुटवियर, वालेट्स के मॉडल्स भी नजर आए। प्रदर्शनी में लगी लेदर जैकेट्स को विशेष रूप से पसंद किया गया।

इस एयरपोर्ट की भी सुंदरता नजर आई

प्रदर्शनी में अयोध्या के साथ-साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) का भी मॉडल नजर आया। इस प्रदर्शनी के माध्यम से रन-वे, ग्रीनरी समेत कई बिंदुओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। बता दें कि इस एयरपोर्ट का निर्माण चार फेज में किया जाना है। जिसकी प्रोजेक्ट कास्ट भी तय हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदर्शनी में एयर सेपरेशन यूनिट को भी प्रदर्शित किया गया।

जेवर एयरपोर्ट एक नजर में

फेज प्रोजेक्ट कॉस्ट

फर्स्ट 4588 करोड़

सेकंड 5983 करोड़

थर्ड 8415 करोड़

फोर्थ 10575 करोड़

ब्रह्मोस की भी दिखी शक्ति

प्रदर्शनी का एक और मुख्य आकर्षण ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल रहा। जिसके माध्यम से ब्रह्मोस की शक्ति से सभी को रुबरू कराया गया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सज रही प्रदर्शनी के गेट पर ही ब्रह्मोस का मॉडल लगाया गया। जो मॉडल लगाया गया, उसमें सरोजनीनगर में बन रही सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की लैब, टेस्टिंग सेंटर व निर्माण यूनिट की झलक देखने को मिली। वहीं, प्रदर्शनी के अंदर डीआरडीओ के स्टॉल में रक्षा उत्पादों में निवेश की संभावनाओं पर फोकस किया गया। इसके साथ ही प्रदर्शनी में शिप बेस्ड वेपन सिस्टम को भी प्रदर्शित किया गया। जिसके माध्यम से जानकारी दी गई कि कितने तरीके से मिसाइल को लांच किया जा सकता है।

पलक झपकते पहुंचेगी मेडिकल हेल्प

प्रदर्शनी में वर्टीप्लेन एक्स 3 का मॉडल भी प्रदर्शित किया गया। यह मुख्य रूप से एक ड्रोन सेवा है। जिसके माध्यम से ऐसे स्थानों पर तुरंत मेडिकल सुविधा पहुंचाई जा सकती है, जहां एंबुलेंस या चिकित्सकों की टीम का पहुंचना असंभव है। इस ड्रोन सेवा के माध्यम से बेहद कम समय में मेडिकल रिलीफ मिलने से मरीजों की जान भी बच सकती है। इसके साथ ही इस ड्रोन सेवा को अन्य फॉर्मेट में भी यूज में लाया जा सकता है।

छाया रहा बुलडोजर

हाईटेक एयरपोर्ट, ड्रोन सर्विसेस के बीच बुलडोजर का भी क्रेज देखने को मिला। प्रदर्शनी में बुलडोजर के भी मॉडल प्रदर्शित किए गए। मॉडल के माध्यम से बताया गया कि इस मशीनरी में कितनी ताकत है और इसका यूज किस-किस रूप में किया जा सकता है। इस स्टॉल पर लोगों की भीड़ भी नजर आई। इसके साथ ही कई अन्य मॉडल्स भी आकर्षण का केंद्र रहे।

डेंटिस्ट ऑन व्हील्स

देश की पहली ऐसी सेवा, जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने दांतों की न सिर्फ जांच करा सकते हैैं बल्कि आपको बेहतर ट्रीटमेंट भी मिल जाएगा। इस सेवा का नाम है डेंटिस्ट ऑन व्हील्स। खास बात यह है कि इस सेवा में हर तरह का डेंटल ट्रीटमेंट उपलब्ध हैैं। इस सेवा में एक्सिडेंटल ट्रामा मैनेजमेंट ऑन साइट की भी सुविधा दी गई है। इस सेवा के अंतर्गत हर प्रकार की डेंटल फीलिंग्स की भी सुविधा है। इतना ही नहीं, इस सेवा के अंतर्गत डेंटल ज्वैलरी के माध्यम से आप अपने दांतों को खूबसूरत बना सकते हैैं।

लखनऊ में दुबई जैसा मॉल

बस कुछ दिन का इंतजार, फिर लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर दुबई जैसे मॉल में आप खरीदारी कर सकेंगे। इस मॉल का निर्माण पूरा हो चुका है। प्रदर्शनी में लखनऊ में तैयार लुलु मॉल के मॉडल को भी प्रदर्शित किया गया था। इस मॉल की खासियत यह है कि इस मॉल में एक छत के नीचे सभी तरह के उत्पाद मिल सकेंगे। मतलब आपको इस मॉल में कील से लेकर कार तक सभी उत्पाद मिलेंगे।

प्रदर्शनी परिसर की सजावट

प्रदर्शनी को खास बनाने के लिए इसकी सजावट भी बेहद खास अंदाज में की गई थी। रंग बिरंगी लाइट्स के बीच जगह-जगह आर्टिफिशियल फ्लावर्स भी लगाए गए थे। इसके साथ ही आईजीपी परिसर को भी बेहतर डेकोरेट किया गया था। प्रदर्शनी में आए गेस्ट का वेलकम भी खास अंदाज में किया गया। प्रदर्शनी में प्लास्टिक के कई विकल्पों के रूप में उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। जिसमें खाद बनाने योग्य कैरी बैग, टेबलवेयर इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस स्टॉल के माध्यम से यही संदेश देना था कि प्लास्टिक के रूप में कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैैं, बस उन्हें अपनाना होगा।