लखनऊ (ब्यूरो)। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन से गुजरते वक्त आपको एक भी झटका महसूस नहीं होगा। इसकी वजह यह है कि सर्विस लेन पर जहां भी गड्ढे हैैं, उन्हें भरा जा रहा है। इसके साथ ही जहां भी अनावश्यक कट हैैं, उन्हें बंद किया जाएगा। जिससे यहां से गुजरने के दौरान वाहन सवारों को जाम की समस्या से दो चार न होना पड़े।
काम चल रहा तेजी से
इस समय कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है। पहले जहां कई प्वाइंट्स पर अस्थाई रूट डायवर्जन किया गया था, वहीं अब पूरा फोकस सर्विस लेन पर किया जा रहा है। जिससे सर्विस लेन से गुजरने के दौरान वाहन सवारों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए कई बिंदुओं पर कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।
ये कदम उठाए जाएंगे
1-कट बंद किए जाएंगे-इस रूट पर कई जगह अनावश्यक कट हो गए हैैं, जिसकी वजह से भी जाम की समस्या सामने आती है। ऐसे में सबसे पहले इन कट को बंद किया जाएगा। जिससे वाहन सवार इधर उधर न जा सकेंगे।
2-गड्ढेृ-अगर सर्विस लेन पर कहीं भी गड्ढे हैैं तो उन्हें तत्काल भरा जाएगा। जिससे सर्विस लेन से गुजरने वाले लोगों को समस्या न हो। इसके लिए सर्वे शुरू कराया जा रहा है।
3-व्हीकल लोड मैनेजमेंट-जब तक एक्सप्रेस-वे बन नहीं जाता, तब तक सर्विस लेन पर ही व्हीकल लोड रहेगा और गुजरते वक्त के साथ यह लोड बढ़ता ही जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए व्हीकल लोड मैनेजमेंट अप्लाई किया जा रहा है। जिससे वाहन सवार परेशान न हों।
4-निर्माण सामग्री-एक्सप्रेस-वे रूट पर कहीं भी निर्माण सामग्री नजर नहीं आएगी। अगर कहीं निर्माण सामग्री है तो उसे तत्काल हटाया जाएगा। हालांकि, निर्माण एजेंसियों की टीमें लगातार इस बिंदु पर पहले से ही काम कर रही हैैं।
5-बेरीकेडिंग्स-जरूरत पड़ने पर निर्माण रूट पर बेरीकेडिंग भी की जाएगी। हालांकि, यह कदम सिर्फ वहीं पर उठाया जाएगा, जहां निर्माण कार्य हो रहा है। इस कदम को उठाने की वजह सुरक्षा व्यवस्था भी है।
यहां भी काम जोरों पर
बनी के पास सई नदी के ऊपर भी एक्सप्रेस-वे को आकार देने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर भी पिलर तैयार हो रहे हैैं साथ ही अन्य प्वाइंट्स पर भी पिलर तैयार हो गए हैैं। जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे साफ है कि अगले साल तक एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाएगा।
मुंशी पुलिया के पास रास्ता खोला गया
अब अगर पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया निर्माणाधीन फ्लाईओवर की बात की जाए तो यहां भी काम तेजी से चल रहा है। मुंशी पुलिया के पास चौराहे के बायीं तरफ रास्ता खोल दिया गया है। जिससे चौराहा खासा चौड़ा हो गया है। इसका एक फायदा यह है कि अब मुंशी पुलिया से सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहा जाना बेहद आसान हो गया है। यहां धूल न उड़े, इसके लिए प्रॉपर पानी का छिड़काव भी कराया जा रहा है।