-एलएलबी और एलएलएम की कट ऑफ बाद में होगी जारी
- 29 जुलाई से शुरू होगी काउंसिलिंग
LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने संडे को पोस्ट ग्रेजुएट पीजी के आखिरी बचे हुए कोर्सेस की कट ऑफ जारी कर दी है। यूनिवर्सिटी ने पीजी के 15 कोर्सेस की कट ऑफ जारी किया है। कैंडीडेट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://www.lkouniv.ac.in पर कट ऑफ देख सकते हैं। जिन विषयों की कट ऑफ जारी की गई है, उनमें 11 विषयों की काउंसिलिंग 29 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके बाद अब एलएलबी और एलएलएम की कट ऑफ ही शेष जिसकी काउंसिलिंग की डेट अभी तक निर्धारित नहीं है। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि सभी कोर्सेस की कट ऑफ मेरिट रैंक वाइस जारी की गई है। ऐसे में वे स्टूडेंट्स जिनको कट ऑफ नहीं पता, वह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। सभी कैंडीडेट्स को यूजी परसेंटेज के हिसाब से ही रैंक दी गई है। प्रो। मिश्रा बताया कि काउंसिलिंग संबंधित विभागों में एचओडी की निगरानी में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वहीं सात विषयों की काउंसिलिंग 30 जुलाई को होगी, इसमें एमए हिंदी कैटिगरी के स्टूडेंट्स मास्टर आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सेल्फाइनेंस, मास्टर ऑफ सोशल वर्क सेल्पफाइनेंस, एमएससी फूड प्रोसेसिंग, एमए-एमएससी फॉरेंसिंक साइंस, एमए वेस्टर्न हिस्ट्री और एमए वुमन स्टडीज शामिल है।
इन विषयों का कट ऑफ जारी
1. एमए अरब कल्चर
2. एमए अरेबिक
3. एमए फ्रेंच
4. एमए हिंदी
5. मास्टर आफ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन
6. एमए ज्योतिर्विज्ञान
7. एमए लिंग्विस्टिक
8. एमए पर्शियन
9. मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ इन कम्यूनिटी मेडिसिन
10. मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
11. मास्टर ऑफ सोशल वर्क
12. एमएससी फूड प्रोसेसिंग
13. एमए-एमएससी फॉरेंसिंक साइंस
14. एमए वेस्टर्न हिस्ट्री
15. एमए वुमन स्टडीज
यह है विभिन्न विषयों की कट ऑफ
एमए अरब कल्चर की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-21 सुबह 10:00 से 11:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग 1-7 सुबह 11:30 से 12:30 बजे
एमए एरेबिक की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-6 सुबह 10:30
ओबीसी व वेटिंग सभी सुबह 11:30 बजे
एससी व वेटिंग 1-55 सुबह 10:00 से 1:00 बजे
एसटी व वेटिंग 1-8 सुबह 10:00 से 11:30 बजे
एमएससी फूड प्रोसेसिंस एंड फूड टेक
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-16 सुबह 9:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी दोपहर 1:00 बजे
एससी व वेटिंग 1-6 सुबह 12:30 बजे
एमए-एमएससी फॉरेंसिक साइंस की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-30 सुबह 9:30 से 11:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग 1-9 दोपहर 1:00 से 2:00 बजे
एससी व वेटिंग 1-7 दोपहर 12:30 से 1:30 बजे
एमए फ्रेंच की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-7 सुबह 9:30 से 10:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी सुबह 10:30 बजे
एमए हिंदी की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-168 सुबह 10:00 से 2:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग 1-60 सुबह 10:30 से 1:30 बजे
एससी व वेटिंग 1-51 सुबह 10:00 से 1:00 बजे
मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सेंटर की की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल सभी सुबह 9:30 बजे
एमए ज्योतिर्विज्ञान की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-11 सुबह 10:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी सुबह 11:30 बजे
एससी व वेटिंग सभी सुबह 11:30 बजे
एमए लिंग्विस्टिक की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-18 सुबह 10:00 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी सुबह 12:30 बजे
एमए पर्शियन की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल सभी सुबह 10:00 बजे
मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-16 सुबह 9:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी दोपहर 1:00 बजे
एससी व वेटिंग सभी सुबह 12:30 बजे
मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-54 सुबह 9:30 से 11:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग 1-22 दोपहर 1:00 से 2:00 बजे
एससी व वेटिंग 1-13 सुबह 12:30 से 1:30 बजे
मास्टर ऑफ सोशल वर्क की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल 1-70 सुबह 9:30 से 12:00 बजे
ओबीसी व वेटिंग 1-30 दोपहर 1:00 से 3:00 बजे
एससी व वेटिंग 1-30 सुबह 12:30 से 3:00 बजे
एमए वेस्टर्न हिस्ट्री की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल सभी सुबह 10:30 बजे
ओबीसी व वेटिंग सभी सुबह 11:00 बजे
एससी व वेटिंग सभी सुबह 11:00 बजे
एमए वुमन स्टडीज की कट ऑफ
कैटिगरी एलयू रैंक रिपोर्टिंग टाइम
जनरल सभी सुबह 9:30 बजे
ओबीसी सभी सुबह 11:00 बजे
एससी सभी सुबह 11:00 बजे