लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीजी, पीजी प्रोफेशनल, बीपीएड, एमपीएड और एमएड की 5 हजार सीटों के लिए सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था के तहत प्रवेश प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। इन कोर्सेस में 10 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे।
इस तरह करें आवेदन
एलयू की वेबसाइट पर जाकर पीजी एडमिशन क्लिक कर एडमिशन से संबंधित जानकारियां पीजी एडमिशन ब्रोशर से ले सकते हैं। मोबाइल से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
पीजी कोर्स की आवेदन फीस
-जनरल व ओबीसी- 1000 रुपए
-एससी-एसटी व पीएच- 500 रुपए
पीजी प्रोफेशनल एमबीए व एमटीटीएम
- जनरल व ओबीसी- 1600 रुपए
- एससी-एसटी व पीएच- 800 रुपए
बीपीएड
- जनरल व ओबीसी- 1600 रुपए
- एससी-एसटी व पीएच- 800 रुपए
एमपीएड
जनरल व ओबीसी- 1600 रुपए
एससी-एसटी व पीएच- 800 रुपए
एमएड
जनरल व ओबीसी- 1600 रुपए
एससी-एसटी व पीएच- 800 रुपए
इन बातों का रखें ध्यान
- एडमिशन फार्म भरने से पहले यूनिवर्सिटी में कराना होगा रजिस्ट्रेशन
- कैंडीडेट की फोटो, स्कैन कॉपी, सिग्नेचर 50 केबी के अंदर हो
- प्रवेश फॉर्म फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 घंटे में फीस जमा करें
15 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट
एलयू के इंजीनियरिंग फैकल्टी के प्लेसमेंट सेल की ओर से हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 15 स्टूडेंट्स का चयन 3 कंपनियों में हुआ है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ। हिमांशु पांडेय ने बताया कि 15 स्टूडेंट्स में असमदिया टेक्नोलॉजी कंपनी में 10 स्टूडेंट गीतांजलि होमस्टेट कंपनी और जाइप इंडिया में पांच स्टूडेंट्स का चयन हुआ।
पॉक्सो अधिनियम पर हुई कार्यशाला
एलयू के लॉ फैकल्टी में विधिक सहायता केंद्र और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सोमवार को पॉक्सो अधिनियम पर कार्यशाला हुई। इस दौरान बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताया।