लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से नाला सफाई का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ, कई इलाकों में नाला सफाई को लेकर मांग उठने लगी है। इसी कड़ी में फैजुल्लागंज के केशव नगर ब्रह्मदेव मंदिर के पास स्थानीय निवासियों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और नाला सफाई की मांग उठाई।
यह है पूरा मामला
सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शामिल स्थानीय निवासी आरएस यादव, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास नाला पूरी तरह चोक हो गया है और पुलिया के उस पार नाले का पानी नहीं जा रहा है। इस कारण भीषण बदबू फैल रही है। इसके साथ ही बारिश होने पर जलभराव की समस्या भी सामने आएगी।
कहां गया बजट
सामाजिक कार्यकर्ता ममता ने कहा कि नाला सफाई के लिए सात करोड़ रुपए का बजट जारी हुआ है। बारिश निकट है जबकि फैजुल्लागंज क्षेत्र में एक भी नाला अभी तक साफ नहीं किया गया है। नाला सफाई न होने के कारण केशव नगर, प्रीति नगर, नंदपुरम, श्रीनगर सहित कई कॉलोनियों में भीषण जलभराव होता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि केशव नगर में नाला सफाई को लेकर एक सप्ताह के अंदर नगर निगम की तरफ से गंभीर प्रयास नहीं किए गए तो नाले के अंदर ही नगर निगम के आर आर विभाग के मुख्य अभियंता का पुतला खड़ा करके फूंका जाएगा। विरोध प्रदर्शन में जयदयाल, सविता, राम जनक वर्मा, डॉ। राकेश कुमार, उमेश, दिलीप, रामबाबू, राधेश्याम, घनश्याम आदि शामिल रहे।
यहां भी देना होगा ध्यान
राजधानी के कई इलाकों में नाला सफाई को लेकर मांग उठने लगी है। मुंशी पुलिया व्यापारी संगठन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने भी मुंशी पुलिया चौराहे पर स्थित नाला सफाई कराए जाने की मांग की है। इसी तरह इस्माईलगंज सेकंड, अयोध्या रोड पर भी नाला सफाई कराए जाने की मांग सामने आई है।