LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। वेलेंटाइन वीक का खुमार हर किसी पर देखने को मिल रहा है। यंग कपल्स और फ्रेंड्स में इसका अधिक क्रेज है। रविवार को लखनवाइट्स में प्रॉमिस डे का क्रेज देखने को मिला। जहां फ्रेंड््स, लवर्स व भाई-बहन ने एक दूसरे का हर सुख-दुख में साथ देने का प्रॉमिस किया, क्योंकि अपनों का वादा बेहद अहम होता है। मौका चाहें खुशी का हो या गम का, अपने ही सबसे पहले याद आते हैं। दूसरी ओर सोमवार को अपनों को प्यार की झप्पी का दिन यानि हग डे मनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
साथ निभाने का किया वादा
वेलेंटाइन वीक के पांचवें दिन को प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया गया। लोगों ने अपनों का साथ निभाने का प्रॉमिस किया। दूसरी ओर पार्क, माल और रेस्टोरेंट में लोग अपनों के साथ वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करते दिखे।
आज हग डे सेलिब्रेट होगा
वेलेंटाइन वीक में सोमवार को हग डे मनाया जाएगा। जो अपनों में प्यार जताने का सबसे बेहतर तरीका भी है। इंसान जब दुखी, उदास या खुश भी होता है तो सबसे पहले अपनों को ही गले लगाता है क्योंकि उसे मालूम में गले लगाने से न केवन गम दूर हो जाते हैं बल्कि खुशियां भी दुगुनी हो जाती हैं। किसी के गले लगने से सुरक्षा की भावना के साथ एक दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ता है।
जब भी आप परेशान होते हैं तो सिर्फ उसी के पास जाना चाहते हैं, जो आपको सबसे प्यारा होता है। मैं अपनी पत्नी ज्योति को सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। जब भी कोई प्राब्लम आती है या मैं उदास होता हूं तो उसे गले लगाता हूं। इससे सारी टेंशन दूर हो जाती है।
पुश्किन
मेरी जिंदगी में मेरी हसबैंड अभय की अहमियत सबसे ज्यादा है, जब भी किसी परेशानी में होती हूं तो उसके गले लग जाती हूं। मेरे हसबैंड मेरे लिए दोस्त की तरह हैं। वे हमेशा मुझे अच्छी सलाह देते हैं, जिससे मेरी सभी परेशानी दूर हो जाती है।
नम्रता
हम दोनों अपनी हर बात एक दूसरे से शेयर करते हैं। हम लोग कजिन से अधिक एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं, शायद इसीलिए हम अपना सुख-दुख आपस में शेयर करते हैं। शगुफ्ता और मैं हमेशा एक दूसरे की मदद को तैयार रहते हैं इसलिए खुशी हो या गम उसे गले लगा लेती हूं।
निलोफर