लखनऊ (ब्यूरो)। लोग अक्सर सोशल मीडिया पर बीमारियों के इलाज के नाम पर बिकने वाली दवाईयों को मंगा कर खुद अपना ट्रीटमेंट शुरू कर देते हैं। फिर चाहे वह वजन घटाने-बढ़ाने की दवा हो या स्टोन के इलाज की दवा। ऐसे में, ट्रीटमेंट का फायदा तो नहीं होता, पर साइड इफेक्ट जरूर देखने को मिल रहे हैं, जो किडनी, लीवर, हार्ट आदि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं, लोग डायबिटिक भी हो रहे हैं। इस तरह के कई मामले पीजीआई और केजीएमयू में लगातार आ रहे हैं, जहां 15 से 20 मरीज पहुंच रहे हैं।
बिना सलाह कोई दवा न लें
पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ। नारायण प्रसाद के मुताबिक, हर मरीज के इलाज के लिए दवा और उसकी डोज अलग-अलग होती है। ऐसे में, खुद से दवा लेकर कोई ट्रीटमेंट नहीं शुरू करना चाहिए। ओपीडी में 200 के करीब मरीज आते हैं। इसमें करीब 5-6 मरीज ऐसे होते हैं जो गलत इलाज की वजह से गुर्दे की बीमारी का शिकार हो जाते हैं। स्क्रीनिंग के दौरान वे बताते हैं कि समस्या होने पर ऑनलाइन बेची जा रही दवाओं से उन्होंने अपना इलाज किया था, जिसकी वजह से गुर्दे पर बुरा असर पडऩे लगता है। कई मरीजों की किडनी खराब होने के बाद डायलिसिस तक करवानी पड़ रही है, इसलिए मरीजों को जागरूक करना बेहद जरूरी है।
लिवर पर करती है बुरा असर
केजीएमयू के गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट डॉ। अनिल गंगवार के मुताबिक, सोशल मीडिया पर कई दवाएं बेची जाती हैं। खासतौर पर जिम जाने वाले युवा बॉडी व मसल्स बनाने के लिए शक्तिवर्धक दवाएं और सप्लीमेंट लेना शुुरू कर देते हैं, जो बिना किसी डॉक्टरी सलाह के बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। इससे उनके लिवर व पेट समेत अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ रहा है। ओपीडी में इस तरह के करीब 3-4 मरीज आतेे हैं।
शरीर को नुकसान पहुंचा रही दवा
डॉ। अनिल गंगवार आगे बताते हैं कि ऑनलाइन मिलने वाली शक्तिवर्धक दवाओं में एनाबॉलिक स्टेरॉइड होते हैं, जो मसल्स बढ़ाने का काम करती हैं। ये लिवर, पैंक्रियाज व आंत के अलावा किडनी, दिल के रोग और डायबिटीज की समस्या भी बढ़ा रही है। लोगों को समझना चाहिए कि कोई भी दवा बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए। सोशल मीडिया पर प्रचारित दवाईयों के लुभावने वादों में नहीं आना चाहिए।
स्क्रीनिंग के दौरान मरीज सोशल मीडिया पर मिल रही दवाओं का सेवन करना स्वीकार करते हैं, जिसकी वजह से उनकी किडनी पर बुरा असर देखने को मिलता है।
- डॉ। नारायण प्रसाद, पीजीआई
लोगों को समझना चाहिए कि बिना डॉक्टर के सलाह के कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। इससे शरीर के दूसरे अंगों पर बुरा असर पड़ता है।
- डॉ। अनिल गंगवार, केजीएमयू