लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक के सेकेंड फ्लोर पर सोमवार को ऑक्सीजन सिलेंडर की नॉब फट गई। तेज धमाके की आवाज के साथ वहां के शीशे भी टूट गये, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे की वजह से एक कर्मचारी जख्मी हो गया। जिसे साथियों ने तुरंत इमरजेंसी में इलाज मुहैया कराया। सूचना मिलने पर निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

वार्ड में मच गई अफरातफरी
लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में सेकेंड फ्लोर पर स्थित मेडिसिन वार्ड में सुबह करीब 11 बजे भर्ती मरीज का ऑक्सीजन सिलेंडर बदला जा रहा था। इस दौरान कर्मचारियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर का नॉब खोला। दोबारा नॉब बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान ऑक्सीजन के प्रेशर से नॉब तेज आवाज के साथ फट गई और उससे चिंगारी निकलने लगी। जिसकी वजह से खिड़की के कांच तक टूट गये। वहीं, कर्मचारी का हाथ जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुन वार्ड में अफरातफरी मच गई। साथ ही कई मरीज व तीमारदार बेड छोड़कर बाहर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलने पर संस्थान के निदेशक डॉ। सीएम सिंह व सीएमएस डॉ। एके सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने भर्ती मरीजों की सेहत का हाल लिया। जख्मी कर्मचारी की भी सेहत के बारे में जानकारी हासिल की। संस्थान प्रवक्ता डॉ। भुवन चंद तिवारी ने बताया कि हादसे में कर्मचारियों को मामूली चोटें आईं, जिसे इलाज मुहैया कर दिया गया है। वार्ड में भर्ती किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ। निदेशक ने सभी कर्मचारियों को संभलकर काम करने के निर्देश दिए है।