लखनऊ (ब्यूरो)। आउटर रिंग रोड तैयार होने के बाद अब उसके कनेक्टिंग मार्गों की कंडीशन भी बेहतर होने जा रही है। जिसके बाद लखनऊ से सुल्तानपुर, वाराणसी पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इसके साथ ही जाम की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

प्रतिदिन 30 हजार वाहन

लखनऊ की यातायात व्यवस्था कुछ हद तक पटरी पर है तो इसकी वजह आउटर ङ्क्षरग रोड का शुरू होना है। 104 किमी। की आउटर ङ्क्षरग रोड से तीस हजार वाहन शहर में प्रवेश बिना अपने गंतव्य तक जा रहे हैं। हालांकि आउटर ङ्क्षरग चालू होने के बाद भी कुछ कनेक्टिंग रोड पर समस्या आ रही है। बख्शी का तालाब में सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को ङ्क्षरग रोड पर चढ़ने में समस्या है, जिससे वहां जाम लगा रह रहा है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का कहना है कि बख्शी का तालाब में कनेक्टिंग रोड पर कुछ कार्य बाकी है। एक महीने के भीतर रोड इंजीनियङ्क्षरग कर इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद सीतापुर रोड और लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहन बिना किसी जाम के आउटर ङ्क्षरग रोड पर चढ़कर सीधे सुलतानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए निकल जाएंगे।

एक्सप्रेस-वे भी जुड़े रिंग रोड से

आउटर ङ्क्षरग रोड वर्तमान में एक दर्जन से अधिक जिलों को जोड़ने का काम कर रही है। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे और आगरा एक्सप्रेस वे से भी आउटर ङ्क्षरग रोड को जोड़ दिया गया है। चार लेन वाली इस ङ्क्षरग रोड के जरिए साठ गांव के लोग भी जुड़ गए हैं। 5500 करोड़ की लागत से तैयार आउटर ङ्क्षरग रोड के रखरखाव का जिम्मा पांच साल तक सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी करेगी।

अगले माह शुरू होगा खुर्रमनगर फ्लाईओवर

एक के बाद एक बन रहे फ्लाईओवर की कड़ी में खुर्रमनगर फ्लाईओवर भी अगले महीने जुड़ जाएगा। फ्लाईओवर का काम 80 प्रतिशत हो चुका है। काम की यही रफ्तार रही तो 270 करोड़ की लागत से बन रहा दो लेन फ्लाईओवर अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा। दो किलोमीटर का यह फ्लाईओवर कई दूसरे फ्लाईओवर को जोड़ने का काम भी करेगा। सीतापुर रोड से कोई वाहन अयोध्या रोड जाना चाहता है तो अभी उसे दस किमी। की दूरी तय करने में पचास मिनट तक लग जाते हैं। इसके पूरा होने के बाद केवल पंद्रह मिनट में सफर पूरा हो जाएगा। आइआइएम फ्लाईओवर के बाद इंजीनियङ्क्षरग कालेज फ्लाईओवर, टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर, खुर्रमनगर फ्लाईओवर से मुंशी पुलिया फ्लाईओवर होते हुए पालीटेक्निक फ्लाईओवर के जरिए सीधे अयोध्या रोड आ जाएंगे।