LUCKNOW NEWS: लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई में अग्निकांड की वजह से बंद चल रहे ऑपरेशन थियेटर में से अधिकतर शुरू कर दिए गये हैं। संस्थान प्रशासन द्वारा अग्निकांड से प्रभावित कई ओटी को ठीक करा लिया है। जिसके बाद ओटी कॉम्प्लेक्स में सीवीटीएस, एंडोसर्जरी और रोबोटिक्स समेत अन्य विभाग की सर्जरी शुरू हो गई हैं। ऐसे में वेटिंग में चल रहे मरीजों को सर्जरी के लिए बुलाया जा रहा है। जिससे उनको बड़ी राहत मिली है।

मरीजों को मिलेगी राहत
संस्थान में 18 दिसंबर को ऑपरेशन के दौरान इंडो क्राइन सर्जरी की ओटी में मानीटर में स्पार्क से आग लग गई थी। आग ने सीवीटीएस विभाग की ओटी को चपेट में ले लिया था। अग्निकांड से ओटी कॉम्प्लेक्स की अन्य ओटी भी प्रभावित हुई थीं। जिसके चलते मरीजों के ऑपरेशन टाल दिये गए थे। संस्थान प्रशासन ने इन मरीजों के ऑपरेशन के लिए अस्थायी ओटी की व्यवस्था की थी। पीजीआई निदेशक प्रो। आरके धीमान का कहना है कि ओटी कॉम्प्लेक्स में 13 ऑपरेशन थियेटर हैं। इनमें से आग से दो ओटी ज्यादा प्रभावित हुई थी। अन्य ओटी में मरम्मत का काम पूरा हो गया है।

दोबारा शुरू किया गया
बुधवार से इंडोक्राइन सर्जरी और सीवीटीएस की ओटी दोबारा से शुरू कर दी गई है। रोबोटिक ओटी भी चालू कर दी गई है। वहीं, न्यूरो ओटोलॉजी की सर्जरी न्यूरो सर्जरी ओटी में हो रही है। फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर मरीजों को सर्जरी के लिए बुलाया जा रहा है। जल्द ही अन्य प्रभावित ओटी भी शुरू हो जाएगी। जिससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

अगले साल से टेली-आईसीयू की सुविधा
संजय गांधी पीजीआई से प्रदेश के छह मेडिकल कालेजों के आईसीयू जोड़ दिये गए हैं। जनवरी से पीजीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर टेली मेडिसिन की मदद से मरीजों का उपचार करेंगे। पहले चरण में आईसीयू के 100 बेड जोड़े गए हैं। निदेशक डॉ। आरके धीमान ने बताया कि दोनों के डॉक्टर आपस में संपर्क में रहकर मरीजों को उपचार के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगे। दूसरे चरण में बचे मेडिकल कॉलेज जोड़े जाएंगे। इसमें पीजीआई के 30 आईसीयू बेड, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के 20, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, आगरा व मेरठ मेडिकल कॉलेज के 10-10 बेड जोड़े गए हैं। जनवरी से यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।