लखनऊ (ब्यूरो)। अपने प्यार और जज्बातों का इजहार करने का दिन वैलेंटाइन डे राजधानी में बुधवार को बेहद उत्साह के साथ सेलिब्रेट किया गया। जहां यंग कपल्स ने पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट आदि जाकर इस दिन को खास बनाया, तो वहीं कई लोगों ने इसे अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया, क्योंकि वैलेंटाइन डे से अच्छा मौका अपनों के प्रति प्यार का इजहार करने का भला और कौन सा हो सकता है।

गिफ्ट शॉप्स में रही भीड़

वैलेंटाइन डे पर गिफ्ट आइटम्स और फूलों की दुकानें भी अपने तय समय से पहले खुल गईं। किसी ने अपने चहेतों के लिए टेडी, सॉफ्ट टॉव्यज, चॉकलेट, ग्रीटिंग कार्ड खरीदे, तो किसी ने रोज डे की तरह वैलेंटाइन डे पर अपनों को देने के लिए गुलाब के फूलों को चुना। गुलाब के फूलों की काफी डिमांड रही, जिसके कारण इसके दाम भी बढ़ गए।

पार्कों में प्यार का इजहार

वैलेंटाइन डे को लेकर राजधानी के अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क समेत अधिकतर पार्क लोगों से गुलजार रहे। पार्कों में कपल्स की भी भारी भीड़ रही। इस दौरान हर किसी के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी।

शॉपिंग संग डिनर भी

राजधानी के सभी शॉपिंग मॉल्स में यंगस्टर्स और कपल्स ने अपने ही अंदाज में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने शॉपिंग की बल्कि अपने पसंदीदा व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। दूसरी ओर कई यंगस्टर्स ने वैलेंटाइन डे राजधानी के आउटर एरिया में जाकर सेलिब्रेट किया। ऐसा करने वाले लोगों की पहली पसंद नवाबगंज पक्षी विहार रहा। वहीं, कई यंगस्टर्स ने आउटर स्थित ढाबों पर अपने पार्टनर संग जाकर वैलेंटाइन डे मनाया।